आतिशी होंगी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री, अरविंद केजरीवाल ने नाम का रखा था प्रस्ताव
Atishi Delhi New CM: आतिशी पार्टी के साथ-साथ सरकार का भी एक प्रमुख चेहरा हैं और उनके पास वित्त, शिक्षा और पीडब्ल्यूडी सहित कई विभाग हैं.
Atishi Delhi New CM: आम आदमी पार्टी (AAP) की सीनियर नेता आतिशी दिल्ली की नई मुंख्यमंत्री होंगी. अरिवंद केजरीवाल ने पार्टी विधायक दल की बैठक में अपने उत्तराधिकारी के रूप में उनके नाम का प्रस्ताव रखा, जिस पर सर्वसम्मित से मुहर लग गई. आतिशी पार्टी के साथ-साथ सरकार का भी एक प्रमुख चेहरा हैं और उनके पास वित्त, शिक्षा और पीडब्ल्यूडी सहित कई विभाग हैं.
बीते शुक्रवार को अरविंद केजरीवाल जमानत पर जेल से रहा हुए थे. उन्होंने रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का ऐलान किा था. उन्होंने कहा कि एक बार जनता से ईमानदारी का सर्टिफिकेट मिलने के बाद ही वे वापस पद संभालेंगे.
इससे पहले, दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल के पदभार संभालने की संभावना को खारिज कर दिया था. अरविंद केजरीवाल के संभावित उत्तराधिकारी के बारे में पूछे जाने पर भारद्वाज ने कहा, ''मुझे नहीं मालूम कि यह मंत्री परिषद का कोई व्यक्ति होगा या विधायकों में से कोई होगा. लेकिन हम आपको बता देंगे. जहाँ तक मैं अरविंद केजरीवाल की राजनीति को समझता हूँ, मुझे नहीं लगता कि यह सुनीता केजरीवाल होंगी. उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है.