Atique Ahmed Shot Dead: गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. यूपी के प्रयागराज में मेडिकल के लिए ले जाते समय अतीक अहमद को गोली मारी गई. गौरतलब है कि पिछले दिनों अतीक अहमद के बेटे असद अहमद को एसटीएफ ने एनकाउंटर में मार गिराया था. इसके अलावा उमेश पाल हत्याकांड के शूटर मोहम्मद गुलाम को भी एसटीएफ ने एनकाउंटर में मार गिराया था.

Atique Ahmed Shot Dead: तीनों हमलावर गिरफ्तार

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ANI से बातचीत में पुलिस ने बताया है कि तीनों हमलावारों को गिरफ्तार कर लिया है. घटनास्थल से विजुअल्स सामने आए हैं. इस वीडियो में दोनों भाइयों के शव जमीन पर पड़े हुए हैं.  फायरिंग में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है. घायल पुलिसकर्मी को अस्पताल में भर्ती किया गया है. वीडियो के मुताबिक मेडिकल के लिए ले जाते वक्त अतीक और अशरफ मीडिया से बातचीत कर रहे थे तभी दोनों को करीब से गोली मारी गई. 

 

Atique Ahmed Shot Dead: पत्रकार बनकर पहुंचे थे तीनों शूटर

अतीक अहमद और अशरफ अहमद के तीनों हत्यारे पत्रकार बनकर घटनास्थल पर पहुंचे थे. फिलहाल तीनों हत्यारों के क्या कनेक्शन है पुलिस इसकी जांच कर रही है. हत्या के आरोपियों से पूछताछ चल रही है. पुलिस ने मौके पर से एक पिस्टल बरामद की है. अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता मेडिकल कॉलेज पहुंच गई है. तीनों हमलावर पेशेवर शूटर थे.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

गौरतलब है कि अतीक अहमद साल 2005 में बहुजन समाज पार्टी के विधायक राजू पाल की हत्या का मुख्य आरोपी है. इस साल फरवरी में हुए उमेश पाल हत्याकांड का भी आरोपी है.