Assam lok sabha Election results 2024: असम में 14 लोकसभा सीट के लिए हुए चुनाव में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) और उसके सहयोगी दल असम गण परिषद (AGP) और यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (UPPL) 10 सीटों पर आगे हैं जबकि विपक्षी कांग्रेस चार सीटों पर आगे है. निर्वाचन अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भाजपा 8 निर्वाचन क्षेत्रों में आगे है. इनमें से डिब्रूगढ़ में केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, काजीरंगा में राज्यसभा सदस्य कामाख्या प्रसाद तासा, तेजपुर में विधायक रंजीत दत्ता, लखीमपुर में मौजूदा सांसद प्रदान बरुआ, गुवाहाटी में बिजुली कालिता मेधी, दारांग-उदालगुड़ी में दिलीप सैकिया और सिलचर (सुरक्षित) में परिमल और दीफू (आरक्षित) में अमर सिंह तिस्सो आगे हैं.

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंध (राजग) के घटक दल असम गण परिषद (एजीपी) और यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) ने भी बारपेटा और कोकराझार में क्रमश: विधायक फणीभूषण चौधरी और जयंत बसुमतारी के साथ शुरुआती रुझान में बढ़त बना रखी है. जोरहाट में, लोकसभा के कांग्रेस के उपनेता (विपक्ष) गौरव गोगोई, नागांव के मौजूदा सांसद प्रद्युत बोरदोलोई, धुबरी में विधायक रकीबुल हुसैन और करीमगंज में हाफिज रशीद अहमद चौधरी फिलहाल आगे हैं.

ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) के अध्यक्ष एवं धुबरी से सांसद बदरुद्दीन अजमल और जोरहाट से भाजपा के निवर्तमान सांसद तपन गोगोई पीछे चल रहे प्रमुख उम्मीदवारों में शामिल हैं.

Party Wise Results

Party Won Leading Total
Bharatiya Janata Party - BJP 0 8 8
Indian National Congress - INC 0 4 4
United People’s Party, Liberal - UPPL 0 1 1
Asom Gana Parishad - AGP 0 1 1
Total 0 14 14