Ashneer Grover ने खोली Zomato के फाउंडर दीपिंदर गोयल की पोल- "फंडिंग के बाद खरीदी स्पोर्ट्स कार!"
अशनीर ग्रोवर को कारों का बहुत शौक है. एक पॉडकास्ट के दौरान इसका जिक्र आने पर उन्होंने सबको लपेटे में ले लिया. उन्होंने दावा किया है कि जोमैटो के संस्थापक और सीईओ दीपिंदर गोयल और ब्लिंकिट के अलबिंदर ढींढसा फंडिंग राउंड के बाद लग्जरी कार खरीदी है.
Ashneer Grover: BharatPe के को-फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर अशनीर ग्रोवर आजकल हर दूसरे दिन अपने बयानों को लेकर ज्यादा चर्चा में रहते हैं. ताजा घटना में उन्होंने Zomato के फाउंडर दीपिंदर गोयल (Deepinder Goyal) को लेकर दावा किया है. अशनीर ग्रोवर ने दावा किया है कि Zomato के संस्थापक और सीईओ दीपिंदर गोयल और BlinkIt के अलबिंदर ढींढसा फंडिंग राउंड के बाद लग्जरी कार खरीदी है. अशनीर ग्रोवर को कारों का बहुत शौक है. एक पॉडकास्ट के दौरान इसका जिक्र आने पर उन्होंने सबको लपेटे में ले लिया.
लग्ज़री गाड़ियों पर खोली पोल
पॉडकास्ट "वगैरह वगैरह" पर बोलते हुए अशनीर ग्रोवर ने कहा कि उनके पास चार कारें हैं और उनके जैसे कई उद्यमी भी हैं जिन्हें लग्जरी गाड़ियों के प्रति यही जुनून है.उन्होंने आगे कहा कि "ऐसे नहीं है कि मुझे ही कारों का शौक है, दीपिंदर को सबसे ज्यादा शौक था. जब भी उसका फंडिंग राउंड ऊपर उठता था उसकी नई स्पोर्ट्स कार आ जाती थी तो हम बड़े चिड़ते थे."
उन्होंने दावा किया कि ब्लिंकिट के ढींढसा ने फंडिंग राउंड के बाद एक रेंज रोवर भी खरीदी. जोमैटो ने ब्लिंकिट के साथ 4,447 करोड़ रुपए का अधिग्रहण किया है. ग्रोवर ने आगे कहा, उन्हें लगता था कि जब तक वह एक शानदार स्पोर्ट्स कार नहीं खरीद लेते, मैं फंडिंग का एक दौर पूरा नहीं कर पाऊंगा."
एमएस धोनी के नाम पर डीलर ने बेच दी थी Mercedes
TRENDING NOW
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
उन्होंने कहा, "मैंने एक GLS (Mercedes Benz- GLS) खरीदी, जिसका नंबर वीआईपी था. डीलर ने मुझे यह दावा करते हुए इसे खरीदने के लिए राजी किया कि कार कभी एमएस धोनी के पास थी. ग्रोवर के पास एक मर्सिडीज बेंज जीएलएस 350, एक मर्सिडीज-मेबैक एस-650, एक पोर्श केमैन और एक ऑडी ए-6 है."
उन्होंने अपनी किताब "दोगलापन" में यह भी खुलासा किया कि उन्होंने जोमैटो आईपीओ के खुलने के 8 मिनट के भीतर 2.25 करोड़ रुपये कमा लिए थे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:45 PM IST