दिल्‍ली चुनाव अगले साल होने वाले हैं. चुनाव से पहले ही आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक के बाद एक ऐलान कर रहे हैं. अब उन्‍होंने सीनियर सिटीजंस के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि संजीवनी योजना के तहत दिल्ली के 60 साल से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों का दिल्ली के किसी भी अस्पताल में मुफ्त इलाज किया जाएगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा है कि दिल्ली के हमारे सभी बुजुर्गों के लिए ख़ुशख़बरी है. दिल्ली में 60 साल से ज़्यादा उम्र के सभी नागरिकों का इलाज मुफ्त होगा. ये केजरीवाल की गारंटी है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बुजुर्गों ने ही परिवार को अच्छी शिक्षा-दीक्षा देकर इस काबिल बनाया है कि वे आज वह अपना काम कर रहे हैं. लेकिन कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि अस्पतालों में इलाज के अभाव की वजह से बुजुर्गों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. कई बार लोग बुजुर्गों का इलाज करवाने में कतराते भी हैं क्योंकि काफी पैसा उसमें खर्च होता है.

अरविंद केजरीवाल ने रामायण के एक प्रसंग का उदाहरण देते हुए बताया कि जब लक्ष्मण जी मूर्छित हुए थे, तब हनुमान जी उनके लिए संजीवनी लेकर आए थे. आज आम आदमी पार्टी भी दिल्ली के सभी बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना लेकर आई है. इस योजना के तहत दिल्ली के सरकारी और गैर सरकारी सभी अस्पतालों में 60 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों का इलाज फ्री किया जाएगा. 

केजरीवाल ने कहा कि इस योजना के अंतर्गत किसी भी बुजुर्ग को मुफ्त में इलाज मिलेगा. इसमें ना कोई अमीर ना कोई गरीब देखा जाएगा और ना ही कोई लिमिट होगी. अरविंद केजरीवाल ने एक जनसभा में यह घोषणा की है जिसमें बड़ी संख्या में दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से आए बुजुर्ग मौजूद थे. अरविंद केजरीवाल विधानसभा चुनाव से पहले एक के बाद एक योजनाओं के पिटारे खोल रहे हैं. इससे पहले भी उन्होंने ऑटो वालों के लिए बीमा और उनकी बेटी की शादी की योजना निकली थी.