7th Pay Commission : दिवाली से पहले इस राज्य के कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले
अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाए जाने की दिवाली से ठीक एक दिन पहले ही घोषणा की है.
अरुणाचल प्रदेश के राज्य कर्मचारियों को राज्य सरकार ने दिवाली का शानदार तोहफा दिया है. प्रदेश सरकार ने अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 2 फीसदी का इजाफा किया है. यहां कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 7 फीसदी से बढ़ाकर 9 फीसदी कर दिया गया है. और डीए की बढ़ी हुई दरें इस साल 1 जुलाई से लागू होंगी.
अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाए जाने की दिवाली से ठीक एक दिन पहले ही घोषणा की है. राज्य सरकार द्वारा जारी की गई आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है कि केंद्रीय वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग के आदेशों के तहत महंगाई भत्ते में इजाफा किया गया है.
7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत बढ़े हुए महंगाई भत्ते को सभी सरकारी कर्मचारियों के बैंक खाते में जमा करा दिया जाएगा.
महंगाई भत्ता के कारण हुआ खर्च वर्तमान वित्तीय वर्ष में मौजूदा बजट प्रावधानों से मिलेगा. अधिसूचना के अनुसार, डीए की संशोधित दरें केवल राज्य के नियमित सरकारी कर्मचारियों के लिए लागू होंगी और राज्य सरकार से अनुदान सहायता प्राप्त करने वाले निजी और गैर-सरकारी संस्थानों पर लागू नहीं होंगी.