GI Tag: अरुणाचल के अदरक समेत तीन उत्पादों को मिला जीआई टैग, जानिए पूरी डीटेल
GI Tag: आदि केकिर (अदरक), हस्तनिर्मित कालीन और वांचो लकड़ी के शिल्प (Wancho wooden craft) को जीआई टैग (GI Tag) दिए गए हैं.
(Image- Freepik)
(Image- Freepik)
GI Tag: अरुणाचल प्रदेश की अदरक (Adi Kekir), हस्तनिर्मित कालीन और वांचो लकड़ी के शिल्प ने जियोग्राफिकल इंडिकेशन (GI) टैग हासिल कर लिया है. मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने यह घोषणा की. अरुणाचल प्रदेश में अदरक (Ginger) को स्थानीय तौर पर आदि केकिर (Adi Kekir) के नाम से जाना जाता है. जियोग्राफिकल इंडिकेशन या जीआई उन उत्पादों पर इस्तेमाल किया जाने वाला एक संकेत है जिनकी एक विशिष्ट भौगोलिक उत्पत्ति होती है. इस विशिष्ट भौगोलिक उत्पति के कारण उनमें विशेष गुण और उनका विशेष महत्व होता है.
मुख्यमंत्री ने कहा, यह साझा करते हुए खुशी हो रही है कि आदि केकिर (अदरक), हस्तनिर्मित कालीन और वांचो लकड़ी के शिल्प (Wancho wooden craft) को जीआई टैग (GI Tag) दिए गए हैं. वास्तव में यह हमारे राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और कुशल शिल्प कौशल को मान्यता है. आइए अपनी अनूठी परंपराओं का जश्न मनाएं और उन्हें बढ़ावा दें.
ये भी पढ़ें- Business Idea: सरकारी मदद से शुरू करें मुनाफे वाला ये बिजनेस, हर महीने होगी मोटी कमाई
स्वाद और आकार के लिए फेमस है आदि केकिर
TRENDING NOW
इस कंपनी में 100-200 नहीं पूरे 13 हजार कर्मचारियों की हुई 'घर वापसी', CEO बोले- 'जादू वापस आ गया है'
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
आदि केकिर (Adi Kekir) अदरक की एक किस्म है जिसकी पैदावार अरुणाचल प्रदेश के ईस्ट सियांग, सियांग और अपर सियांग जिलों में होती है. यह अपने स्वाद और आकार के लिए जानी जाती है. राज्य के विभिन्न हिस्सों में रहने वाले तिब्बती शरणार्थियों द्वारा बनाए गए हस्तनिर्मित कालीन अपने विशिष्ट डिजाइन, रूपांकनों और बनावट के लिए जाने जाते हैं. वांचो लकड़ी (Wancho wooden) से बनी शिल्प वस्तुएं अद्वितीय होती हैं. इनसे तंबाकू के सेवन के लिए अलग-अलग आकृतियों वाली पाइप, पीने के मग बनाए जाते हैं. कारीगर भगवान बुद्ध की मूर्तियां और पशुओं की आकृतियां तथा गुड़िया भी बनाते हैं.
अब तक 6 प्रोडक्ट्स को मिला GI टैग
अब तक अरुणाचल प्रदेश के छह उत्पादों को जीआई प्रमाणन प्राप्त हुआ है. इससे पहले याक चुरपी (अरुणाचली याक के दूध से तैयार पनीर), खामती चावल (नामसाई जिले में उत्पादित चिपचिपे चावल की एक किस्म) और चांगलांग जिले के तांगसा वस्त्र को जीआई टैग (GI Tag) मिला था.
ये भी पढ़ें- 40 रुपये के Power Stock को मिला बड़ा ऑर्डर, शेयर में आया उछाल, एक साल में 290% रिटर्न
क्या होता है जीआई टैग?
GI टैग यानि जियोग्राफिकल इंडिकेशन टैग ये एक प्रकार का लेबल होता है, जिसमें किसी प्रोडक्ट को विशेष भौगोलिक पहचान दी जाती है. ऐसा प्रोडक्ट जिसकी विशेषता या फिर नाम खास तौर से प्रकृति और मानवीय कारकों पर निर्भर करती है.
(भाषा इनपुट के साथ)
05:23 PM IST