भले ही आधार कार्ड अनिवार्यता हर जगह न हो, लेकिन सरकारी योजनाओं के लिए यह एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है. अभी तक आधार को हर जगह अनिवार्य बनाया जाना था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद यह सिर्फ सरकारी योजनाएं, इनकम टैक्स रिफंड और कुछ जगह इसका इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे में अगर आपने अभी तक आधारा कार्ड नहीं बनवाया है तो बनवा लीजिए. अब बिना किसी डॉक्यूमेंट (डीएल, राशन कार्ड, पासपोर्ट या वोटर आईडी कार्ड) के भी आधार कार्ड आसानी से बनवाया जा सकता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

परिवार करेगा मदद

कोई डॉक्यूमेंट नहीं होने की स्थिति में आपके परिवार के सदस्‍य मदद कर सकते हैं. इसके लिए यह जरूरी है कि परिवार के मुखिया का आधार बना हुआ हो. अगर ऐसा होगा तो वह परिवार के छूटे हुए सदस्‍यों का आधार बनवाने में मददगार हो सकते हैं. वह परिवार के सदस्‍य का एनरोलमेंट करवा सकते हैं. इसमें UIDAI केंद्र आपका परिवार के मुखिया से रिलेशनशिप का दस्‍तावेज मांग सकता है.

अगर यह भी संभव नहीं है, तब भी आधार बनने में कोई दिक्कत नहीं होगी. आप आधार केंद्र पर मौजूद इंट्रोड्यूसर की मदद ले सकते हैं. रजिस्‍ट्रार इन इंट्रोड्यूसर को नोटिफाई करता है. उसका आधार नंबर वैध होता है.

खो जाए आधार तो क्या?

दूसरी तरफ, अगर आपका आधार कार्ड खो जाता है तो बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. लेकिन हम आपको एक तरीका बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आधार कार्ड खो जाने पर भी आपका काम आसानी से हो जाएगा. इसके लिए UIDAI ने mAadhaar मोबाइल ऐप लांच किया है. इस ऐप को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करना होगा. जिसके बाद आपका आधार आपके मोबाइल में होगा. हालांकि, mAadhaar ऐप को यूज करने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना जरूरी है.

अगर आपके पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर नहीं है तो आपको आधार सेंटर जाकर नया नंबर अपडेट करवाना होगा. इस ऐप में  QR कोर्ड और ई-KYC का भी फीचर दिया गया है. किसी भी जगह इसका इस्तेमाल आधार कार्ड की तरह किया जा सकता है.

ऐसे डाउनलोड करें M Aadhaar 

  • Google प्ले स्टोर पर जाएं.
  • ऐप डाउनलोड कर लें.
  • ऐप को पासवर्ड से सुरक्षित कर लें.
  • ऐप खोलने पर आधार नंबर डालना होगा और अन्य जानकारियां भरनी होंगी.
  • रजिस्टर्ड नंबर पर ओटीपी आएगा.
  • ओटीपी डालने के बाद यह ऐप पूरी तरह वेरीफाई हो जाएगा. 
  • आप बायोमीट्रिक डेटा लॉक और अनलॉक कर पाएंगे.