इस राज्य में 43.20 लाख किसानों को मिला सम्मान योजना का फायदा
PM Kisan Samman Yojana के तहत आंध्र प्रदेश के 43.20 लाख किसानों को सहायता राशि आवंटित की गई.
साल 2022 तक किसानों की आमदनी बढ़ाकर दोगुनी करने के लिए केंद्र सरकार तमाम योजनाएं चला रही है. इस कड़ी में केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) शुरू की थी. इस योजना के तहत देश के हर किसान को साल में 6000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है. ये 6000 रुपये 2000-2000 रुपये की तीन किस्तों के रूप में किसानों के खाते में जमा किए जाते हैं.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Yojana) के तहत जनवरी से नवंबर 2019 के बीच आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के 43.20 लाख किसानों को सहायता राशि आवंटित की गई. प्रदेश में अब तक इस योजना के तहत 46.86 लाख किसान रजिस्टर्ड हुए हैं, जिनमें से 43.20 लाख किसानों को राशि मिल गई है.
राज्य के अनंतपुर जिले के 4.72 लाख किसान, कुरनूल के 4.05 लाख किसान, पूर्वी गोदावरी के चार लाख किसान, गुंटूर के 3.89 लाख किसान, चित्तूर के 3.75 लाख किसान, प्रकाशम के 3.48 लाख किसान, पश्चिमी गोदावरी के 3.22 लाख किसान, कृष्णा के 3.04 लाख किसान, विशाखापत्तनम के 2.83 लाख किसान, वाईएसआर के 2.56 लाख किसान, विजयनगरम के 2.40 और नेल्लोर के 2.28 लाख किसान अब तक योजना से लाभान्वित हुए हैं. सरकार का लक्ष्य राज्य में 83.82 लाख किसानों को योजना का लाभ देने का है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
इस योजना के तहत देश भर में नवंबर तक 7.60 करोड़ किसान लाभान्वित हुए हैं तथा अब तक इसके तहत करीब 35,882.8 करोड़ रुपये जारी किये गये हैं.
सरकार ने दिसंबर से सिर्फ उन्हीं पात्र किसानों को योजना का लाभ देने का निर्णय लिया है, जिनके बैंक खाते आधार से जुड़े हुए हैं.