21 अरब डॉलर आमदनी वाले समूह महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) के अध्यक्ष और 1.6 अरब डॉलर संपत्ति की मालिक आनंद महिंद्रा रविवार के दिन क्या करते होंगे? वो अपना संडे कैसे बिताने हैं, ये जानने की दिलचस्पी सभी को होगी. अब इस बात का खुलासा खुद आनंद महिंद्रा ने किया है. उन्होंने एक ट्वीट के जरिए बताया कि संडे के दिन कुछ भी नहीं करना चाहता हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

आनंद महिंद्रा ने एक तस्वीर शेयर की, जिसमें दो भालू आपस में बातें कर रहे हैं. बातचीत इस तरह है- 'पहला भालू- आज क्या करने का इरादा है. दूसरा भालू- कुछ नहीं. पहला भालू- तुमने कल भी यही किया था. दूसरा भालू- वो काम अभी पूरा नहीं हुआ है.' यानी भालू आज भी कुछ नहीं करना चाहता है. आनंद महिंद्रा ने लिखा है, 'मैंने कभी इससे बढ़िया पोस्टर नहीं देखा जो संडे के दिन मेरे मन की स्थिति को बताता हो.'

 

इसके बाद महिंद्रा ने एक और ट्वीट कर बताया कि वे रविवार के दिन घर पर ही थे और भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट मैच देखना चाहते थे, लेकिन केबल कंपनी की वजह से देख नहीं पाए. उन्होंने लिखा, 'मैं घर पर था, लेकिन मेरे केबल पर सोनी (चैनल) नहीं आ रहा था, तो एक तरह से मैं घर पर नहीं था.' उन्होंने आगे लिखा, 'जब मैं घर पर नहीं रहता हूं, तो जीत का रिकॉर्ड बेहतरीन है.' उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की तारीफ की. आनंद महिंद्रा ट्वीटर पर रोचक ट्वीट करते हैं, जो अक्सर सुर्खियों में भी आते हैं.