Yes Bank Vs Dish TV: इलाहाबाद हाईकोर्ट से Yes Bank को मुंह की खानी पड़ी है. हाईकोर्ट ने गौतमबुद्ध नगर पुलिस के Yes Bank के पास गिरवी रखे Dish TV के शेयरों को फ्रीज करने के मामले में दखल देने से इनकार कर दिया. हाईकोर्ट ने इस मामले में FIR रद्द करने और जांच रोकने से इनकार किया है. कोर्ट ने कहा कि वाजिब जांच को रोकना सही नहीं होगा. केस में सबूतों को इकट्ठा करना बाकी है. ऐसे में कोर्ट का दखल सही नहीं है.

YES Bank पर कोर्ट को गुमराह करने का आरोप

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हाईकोर्ट ने कहा कि मामला बड़ा है और पर्याप्त मैटेरियल भी नहीं हैं. बिना पर्याप्त मैटेरियल के सही परिप्रेक्ष्य में देख पाना कठिन है. कोर्ट ने यस बैंक को निर्देश दिया कि पहले मजिस्ट्रेट कोर्ट जाए और वहां से राहत लें. सरकारी पक्ष ने कहा जब केस में पार्टी नहीं है तो फिर दिक्कत क्यों है? बैंक जब FIR में आरोपी नहीं तो FIR रद्द करने की मांग कैसे कर सकता है. सरकारी वकील के YES bank पर बेहद गंभीर किस्म के आरोप लगाए हैं, उन्होंने कहा मैन्यूफैक्चर्ड दस्तावेज से HC को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

https://www.facebook.com/124381220907057/posts/4966383833373414/

ज़ी बिजनेस के YES BANK से बड़े सवाल

  • जब FIR में बैंक आरोपी नहीं तो फिर किस बात की लड़ाई? 
  • शेयर हथियाकर वोटिंग करने की हड़बड़ी का मतलब क्या है?
  • क्या यस बैंक की मंशा लोन की रिकवरी या मैनेजमेंट कंट्रोल?
  • यस बैंक की महारात बैंक चलाने में है या मीडिया कंपनी में?
  • क्या किसी और के लिए मैनेजमेंट कंट्रोल लेने का इरादा है?
  • क्या किसी बड़े कॉरपोरेट घराने का एजेंट बन रहा यस बैंक?
  • डिश TV, AGM में अब तक कितनी बार की है बैंक ने वोटिंग?
  • फिर इस बार ही क्यों HC से लेकर SC तक का लग रहा चक्कर?