Samadhan Portal: देश में मौजूदा समय में कई ऐसे मजदूर हैं, जो ठेकेदार या किसी बड़े आदमी के अंतर्गत काम करते हैं. कई बार ऐसा होता है कि इन मजदूरों को कई तकलीफें होती हैं लेकिन इनकी सुनने वाला कोई नहीं है. कई बार इन लोगों की शिकायतें सिर्फ लिखित में ही रह जाती है और एक्शन के नाम पर उस पर कुछ नहीं होता. लेकिन अब से ऐसा नहीं होगा, अगर ऐसे मजदूरों की कोई शिकायत है, जो सुनी जानी चाहिए तो इसके लिए एक पोर्टल तैयार किया गया है. इस पोर्टल पर ये लोग अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं या सीधा समझौता अधिकारी से बात कर सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live यहां देखें

a

'समाधान पोर्टल' से दूर होंगी शिकायतें

बता दे कि श्रम और रोजगार मंत्रालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस बात की जानकारी दी गई है. मंत्रालय ने ट्वीट कर बताया कि अगर आपको अपने नियोक्ता या ठेकेदार या मालिक से कोई परेशानी है तो आप अपना मामला समझौता अधिकारी (Settlement Officer) के सामने उठा सकते हैं. इसके लिए आपको samadhan. http://labour.gov.in पर जाना होगा और अपनी शिकायत दर्ज करनी होगी. 

 

ऐसे दर्ज करें शिकायत

  • सबसे पहले https://samadhan.labour.gov.in/ पर विजिट करें
  • होम पेज खुलते ही राइट साइड पर साइन इन करने के 2 विकल्प मिलेंगे
  • पहले विकल्प पर क्लिक करके समाधान पोर्टल पर साइन इन करेंगे
  • दूसरा विकल्प उन लोगों के लिए जो पहले से ही साइन इन कर चुके हैं
  • साइन इन करने के बाद अपना मोबाइल नंबर डालें और उसे वेरिफाई करें
  • अब आपको श्रमिक या संघ ऑनलाइन के औद्योगिक विवाद के लिए प्रो-फॉर्म दिखेगा
  • इस फॉर्म को पूरा भरना होगा और आखिर में सेव एज ड्राफ्ट कर दें
  • ध्यान रहे कि गलत सूचना पर आपका फॉर्म खारिज कर दिया जाएगा
  • वही अपनी शिकायत का स्टेटस विवाद आईडी (Dispute ID) की मदद ले चेक कर सकते हैं