AstraZeneca Latest Update: दुनिया के कई देशों में कोरोना वैक्सीनेशन शुरू किया जा चुका है. लेकिन कोरोना वैक्सीन कितनी सुरक्षित है ये सवाल हर व्यक्ति के मन में अभी भी है. इसी तरह के कुछ सवालों के बाद कोरोना वैक्सनी बनाने वाली कंपनी एस्ट्राजेनिका (AstraZeneca) ने वैक्सीन से जुड़ी हर तरह की जानकारी को सार्वजनिक किया. वैक्सीन कैसे लगे, कितना डोज हो, क्या साइड इफेक्ट्स हो सकता है कितने दिनों तक साइड इफेक्ट्स रह सकता है. एस्ट्राजेनिका ने वैक्सीन से संबंधित सभी जानकारी सार्वजनिक किया. वैक्सीन कैसे लगे, कितना डोज हो, क्या साइड इफेक्ट्स हो सकता है कितने दिनों तक साइड इफेक्ट्स (Side effects) रह सकता है. आइये जानते हैं इस वैक्सीन को लेकर आपके सवालों के जवाब.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किस तरह की वैक्सीन है AstraZeneca

एस्ट्राजेनिका वैक्सीन COVID-19 की Vaccine है. ये वैक्सीन आपके शरीर में COVID-19 के वायरस के खिलाफ इम्यूनिटी तैयार कर देती है. खास तौर पर इस वैक्सीन को 18 साल या इससे ज्यादा की उम्र के लोगों को लगाया जाएगा.

इस तरह काम करती है ये वैक्सीन This is how this vaccine works

एस्ट्राजेनिका COVID-19 वैक्सीन आपके शरीर के नेचुरल डिफेंस सिस्टम (immune system) को मजबूत बनाती है साथ ही COVID-19 वायरस के खिलाफ एंटी बॉडीज तैयार करती है. ऐसे में आपका शरीर इस वायरस के खिलाफ लड़ने में सक्षम हो जाता है.

इस तरह से किया जाता है इस्तेमाल Used in this way

इस वैक्सीन को इंजेक्शन के तौर पर लिया जाएगा. ये इंटरमस्कुलर इंजेक्शन है. ये इंजेक्शन आपको किसी डॉक्टर से लगवाना होगा. आपको इस वैक्सीन के दो डोज लेने होंगे. हर डोज 0.5ml की होगी. दूसरा इंजेक्शन आपको पहले इंजेक्शन से 4 से 12 हफ्ते बाद लगवाना है.

स्टडी में ये पाया गया study found this

एस्ट्राजेनिका वैक्सीन की प्राइमरी एनलिसिस में पाया गया की 101 लोगों के ग्रुप में COVID-19 का कंट्रोल्ड तरीके से वायरस डालने पर जिन लोगों को ये वैक्सीन दी गई उनमें COVID-19 कर वजह से बीमारी नहीं हुई जबिक जबिक अन्य लोगों को बीमारी हुई. मिलने वाले रिजल्ट्स को तो हफ्तों तक नजर रखी गई. स्टडी में पाया गया कि obesity, cardiovascular disorder, सांस से संबिंधित दिक्कत और मधुमेय के मरीजों में इस बीमारी के खतरे ज्यादा देखे गए.

क्या हैं साइड इफेक्ट What are the side effects

COVID-19 Vaccine एस्ट्राजेनिका में मुख्य रूप से साइड इफेक्ट के तौर पर दर्द, गर्मी, आंखों में लाली, खुजली, सूजन जैसे साइउ इफेक्ट देखे गए जो 10 में से एक व्यक्ति को हुए. क्लिनिकल स्टडी में पाया गया कि ज्यादातर साइड इफेक्ट बहुत माइल्ड थे. और ये सभी कुछ दिनों में अपने आप खत्म हो जाते हैं.

जी बिजनेस लाइव टीवी यहां देखें