Himachal Rains: भारी बारिश को देखते हुए हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी ने की PG परीक्षा कैंसिल, सभी स्कूल और कॉलेज बंद
Himachal Rains: हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश का कहर से लोग परेशान हैं. यहां आज सभी परीक्षाओं पर रोक लगा दी गई है.
Himachal Rains: भारी बारिश को देखते हुए हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी ने की PG परीक्षा कैंसिल, सभी स्कूल और कॉलेज बंद
Himachal Rains: भारी बारिश को देखते हुए हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी ने की PG परीक्षा कैंसिल, सभी स्कूल और कॉलेज बंद
Himachal Rains: हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश का कहर से लोग परेशान हैं. हिमाचल प्रदेश में लगातार भारी बारिश हो रही है. जिस कारण से कई स्थानों पर बाढ़ और भूस्खलन होने के कारण 300 से अधिक सड़कें बंद करनी पड़ीं. हिमाचल में होने वाली आज सभी परीक्षाओं पर रोक लगा दी गई है.
लगातार बारिश के कारण राज्य के सभी स्कूल और कॉलेज 14 अगस्त को बंद रहेंगे: शिक्षा विभाग, हिमाचल प्रदेश pic.twitter.com/Wo7FkATv5n
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 13, 2023
14 अगस्त तक सभी परीक्षाएं कैंसिल
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने बीएड सहित स्नातकोत्तर कक्षाओं की चल रही सभी परीक्षाएं रद्द कर दीं है. राज्य में भारी बारिश को देखते हुए परीक्षाएं 14 अगस्त को होने वाली सभी परीक्षाओं पर रोक लगा दी गई है. इसके साथ ही लगातार बारिश को देखते हुए राज्य के सभी स्कूल और कॉलेज 14 अगस्त को बंद रहेंगे. इसकी जानकारी राज्य के शिक्षा विभाग ने दी.
#WATCH हिमाचल प्रदेश: शिमला के दुधली इलाके में भूस्खलन के बाद वाहन क्षतिग्रस्त हुए, पेड़ गिर गए। जिसके बाद इलाके से पेड़ हटाने का व अन्य काम जारी है। pic.twitter.com/2MO9YHVZjb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 13, 2023
कई जगह बादल फटने की घटना
सोलन के कंडाघाट उपमंडल के जादोन गांव में बादल फटने की खबर है. दो घर और एक गौशाला बह गई. हिमाचल में भारी बारिश और बाढ़ की वजह से अब तक 257 लोगों की मौत हो चुकी है. मानसून की शुरुआत के बाद से अब तक 7000 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है.
उत्तराखंड में भी जलस्तर खतरे के निशान को पार
उत्तराखंड के चमोली के नंदानगर क्षेत्र में नंदाकिनी नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है. नदी का पानी कई घरों में घुस गया और लोग अपना घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर शरण ले रहे हैं. चमोली में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण बद्रीनाथ हाईवे पर मायापुर में पहाड़ से आए मलबे के नीचे कई गाड़ियां दब गईं. चमोली DM हिमांशु खुराना ने बताया कि , ''मलबे के नीचे वाहन दब गए हैं लेकिन अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.''
उत्तराखंड: चमोली में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण बद्रीनाथ हाईवे पर मायापुर में पहाड़ से आए मलबे के नीचे कई गाड़ियां दब गईं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 14, 2023
चमोली DM हिमांशु खुराना ने ANI बातचीत में कहा, ''मलबे के नीचे वाहन दब गए हैं लेकिन अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।'' pic.twitter.com/ocKm9TJOm6
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
उत्तराखंड के चमोली के नगर पंचायत पीपलकोटी के मायापुर में देर रात हुई भारी बारिश से भारी नुकसान हुआ है. चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बताया, "पीपलकोटी में पहाड़ से भारी मलबा आने के कारण कई गाड़ियां मलबे में दब गईं और सड़कें बंद हो गईं. फिलहाल जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है."
#WATCH उत्तराखंड: चमोली के नगर पंचायत पीपलकोटी के मायापुर में देर रात हुई भारी बारिश से भारी नुकसान हुआ है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 14, 2023
चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बताया, "पीपलकोटी में पहाड़ से भारी मलबा आने के कारण कई गाड़ियां मलबे में दब गईं और सड़कें बंद हो गईं। फिलहाल जान-माल के नुकसान की… pic.twitter.com/nQTCVuPbMG
08:15 AM IST