Alert! बिजली कनेक्शन काटने के आ रहे हैं मैसेज? सतर्क रहें, नहीं तो खाली हो जाएगा अकाउंट
Electricity Connection Fake News: अगर आपको मोबाइल पर बिजली से संबंधित मैसेज आ रहे हैं और उसमें लाइन काटने की बात कही जा रही है, तो तुरंत सतर्क हो जाएं. वरना आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है
Electricity Connection Fake News: बढ़ती गर्मी के बीच लोगों के बिजली के बिल भी काफी ज्यादा आ रहे हैं. लेकिन इस बीच कई लोगों को ऐसे मैसेज आ रहे हैं, जहां अगर आपने अपने बिजली के बिल को अपडेट नहीं किया है, तो आपका बिजली कनेक्शन (Electricity Connection) काट दिया जाएगा. लेकिन इस तरह के मैसेज एक नया तरीका है आपके फोन को हैक कर आपके और आपके बैंक अकाउंट को खाली करने का.
बिजली बिल अपडेट करने के फर्जी मैसेज
अगर आपको मोबाइल पर बिजली से संबंधित मैसेज आ रहे हैं और उसमें लाइन काटने की बात कही जा रही है, तो तुरंत सतर्क हो जाएं. क्योंकि ऐसे कई मामले सामने आए हैं कि फ्रॉड ऐसे मैसेज लोगों को भेज उनके बैंक अकाउंट को खाली कर रहे हैं. ऐसा वो आपसे ओटीपी मांगकर भी करते हैं.
बिल अपडेट करने की देंगे सलाह
इसके अलावा फ्रॉड आपको बिजली कनेक्शन के लिए मैसेज के जरिए बिल अपडेट करने की बात कहेगा. ऐसे में आपको इन मैसेज को अनदेखा करना है. कई लोगों को बिजनी कनेक्शन काटने की भी धमकी मिली है, जिसमें कहा गया कि अगर बिल अपडेट नहीं कराया, तो आपका बिजली कनेक्शन कट सकता है.
हो सकता है आपका फोन हैक
साथ ही आपको जो मैसेज मिलेगा, उसमें बताए गए नंबर पर आपको फोन करने की सलाह दी जाएगी. ऐसे में आपको उन नंबर पर कॉल नहीं करनी है, क्योंकि फ्रॉड इससे आपका फोन हैक कर सकता है. इसके अलावा बताए गए लिंक पर भी क्लिक न करें, क्योंकि उस पर क्लिक करते ही ऐप डाउनलोड हो जाएगा और फ्रॉड पूरा फोन एक्सेस कर लेंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें