जानीमानी पत्रिका फोर्ब्स की वार्षिक सेलेब्रिटी लिस्ट 2019 (Forbes Celebrity 100 list) के मुताबिक बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार दुनिया के 100 सबसे ज्यादा कमाई करने वाले कालाकारों की सूची में शामिल हैं. फोर्ब्स के मुताबिक वे दुनिया के 33वें सबसे ज्यादा कमाई करने वाले कलाकार हैं. उन्होंने 2019 में 6.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर या 444 करोड़ रुपये कमाए. इस सूची में सलमान खान और शाहरुख खान जगह नहीं बना सके हैं. अक्षय कुमार को फोर्ब्स 2018 की लिस्ट में 76वां स्थान मिला था. उस समय उनकी आय 4.05 करोड़ रुपये थी. 2018 में सलमान खान का 82वां स्थान था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फोर्ब्स के मुताबिक अक्षय कुमार ने 2019 में हर फिल्म के लिए 50 लाख डॉलर से लेकर 1 करोड़ डॉलर तक चार्ज किया. इसके अलावा अक्षय कुमार ने 20 से अधिक ब्रांड के लिए विज्ञापन करके करोड़ों रुपये कमाए. वे टाटा और हारपिक बाथरूम क्लीनर जैसे ब्रांड के लिए विज्ञापन कर रहे हैं.

फोर्ब्स ने लिखा है कि हाल में उन्होंने मिशन मंगल और लक्ष्मी बॉम्ब के लिए डील किया है. लक्ष्मी बॉम्ब एक कॉमेडी-हॉरर फिल्म है, जबकि मिशन मंगल को भारत की पहली स्पेस फिल्म माना जा रहा है. फोर्ब्स लिस्ट के मुताबिक दुनिया के सबसे महंगे कलाकार टेलर स्विफ्ट हैं. उनकी कुल आमदनी 18.5 करोड़ डालर है. इस लिस्ट में दूसरा और तीसरा स्थान काइली जेनर और कान्ये वेस्ट का है.