दिल्ली की आबोहवा में कुछ सुधार, जहरीली हवा से बचने के लिए लोग खरीद रहे मास्क
दिल्ली-NCR में एयर क्वालिटी का स्तर अब भी Very Poor की स्थिति में है. पहले यह Severe था. हवा की क्वालिटी खराब होने के बीच अगर किसी के लिए राहत की बात है तो वे एयर प्यूरीफायर कंपनियां हैं.
दिल्ली-NCR में एयर क्वालिटी का स्तर अब भी Very Poor की स्थिति में है. पहले यह Severe था. हवा की क्वालिटी खराब होने के बीच अगर किसी के लिए राहत की बात है तो वे एयर प्यूरीफायर कंपनियां हैं. तमाम एयर प्यूरीफायर कंपनियां अपनी सेल बढ़ाने की फिराक में हैं.
दिल्ली एनसीआर में एयर प्यूरीफायर और एयर मास्क की बिक्री में रिकॉर्ड तोड़ इजाफा हुआ है. एयर प्यूरीफायर और एयर मास्क कंपनियों की मानें तो पिछले साल की तुलना में प्यूरीफायर और मास्क की बिक्री में 30 से लेकर 100% तक का इजाफा हुआ है और इसकी सिर्फ एक वजह है की लोग घर से बाहर तो नहीं काम से कम घर के भीतर साफ सुरक्षित हवा के लिए एयर प्यूरीफायर खरीद कर इसका सहारा ले रहे हैं.
यही वजह है कि SHARP, DYSON जैसी कंपनियों ने एडवांस तकनीक पर आधारित एयर पुरीफायर के कई नए मॉडल बाज़ार में उतारे हैं. शार्प के कन्ज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स बिजनेस के अध्यक्ष किस्लय रे के मुताबिक यही वजह है कि दिल्ली एनसीआर के तमाम रिटेल स्टोर पर TV, Fridge, AC पर नहीa बल्कि ग्राहकों की भीड़ एयर प्यूरीफायर के सेगमेंट में नज़र आ रही है.
हालांकि भारत में अभी एयर प्यूरीफायर का बाजार बहुत छोटा है. साल में लगभग 2.5 लाख ही एयर प्यूरीफायर की बिक्री होती है, जबकि इस सेगमेंट में छोटी बड़ी मिलाकर करीब 20 कंपनियां एक्टिव हैं, जिनमें फिलिप्स, ब्लू एयर, शार्प, dyson, samsung, honeywell बड़े नाम हैं.
कितनी है कीमत
एयर प्यूरीफायर - 9000 रुपए से लेकर 50,000 रुपए तक कि रेंज में बाजार में मौजूद हैं. एयर प्यूरीफायर कंपनियों को उम्मीद है कि दिल्ली-एनसीआर की मौजूदा ज़हरीली हवा लोगों में इस टेक्निकल सॉल्यूशन के लिए और जागरूक करेगी जिससे अंत मे फायदा दोनों यानी कंपनियों को consumer को मिलेगा.