दिल्‍ली-NCR में हवा की क्‍वालिटी बेहद खराब (Severe) के स्‍तर पर दोबारा पहुंच गई है. बीच में कुछ दिन के लिए एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स में सुधार हुआ था लेकिन यह फिर से खराब हो गया है. मौसम विभाग (IMD) की मानें तो 16 नवंबर के बाद तेज हवा चलने से प्रदूषण के स्‍तर में सुधार होगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुप्रीम कोर्ट ने उपाय करने को कहा

उधर, सुप्रीम कोर्ट ने सुओ मोटो सुनवाई करते हुए कहा है कि सरकार और अन्य स्टेकहोल्डर की ओर से गंभीर, स्थाई और व्यापक उपाय किए जाएं. सॉलिसिटर जनरल ने कहा है कि सरकार तकनीक और अन्य उपायों के सहारे इस बाबत पुख्ता उपाय सुनिश्चित करेगी. 

हाइड्रोजन फ्यूल का विकल्‍प तलाशें

कोर्ट में एक जापानी विशेषज्ञ भी आए थे, जिन्होंने हाइड्रोजन फ़्यूल के विकल्प तलाशने की राय दी. उच्च अधिकार कमेटी तकनीकी उपयोगिता की बाबत अध्ययन कर रिपोर्ट तैयार करेगी. कोर्ट ने 3 दिसंबर तक रिपोर्ट तलब की.

मुख्‍य इलाकों में बढ़ा प्रदूषण

समाचार एजेंसी ANI ने सुबह दिल्‍ली के मुख्‍य इलाकों में AQI मुहैया कराया है.

इसमें जवाहर लाल नेहरू स्‍टेडियम का AQI सुबह 10 बजे 457 था. सुबह 10 बजे IGI एयरपोर्ट का AQI 460 था. सुबह 11 बजे ITO का AQI 463 था.

वहीं आनंद विहार का AQI 467 था.