एयर इंडिया की पायलट कैप्टन जोया अग्रवाल (pilot Zoya Agarwal) को संयुक्त राष्ट्र में महिला प्रवक्ता नियुक्त किया गया है. जोया अग्रवाल (pilot Zoya Agarwal) को जेनरेशन इक्वलिटी के तहत संयुक्त राष्ट्र में महिला प्रवक्ता बनने का अवसर मिला है. जोया अग्रवाल (pilot Zoya Agarwal) का संयुक्त राष्ट्र में महिला प्रवक्ता बनना पूरे भारत के लिए गर्व की बात है.  जोया अग्रवाल को यह जिम्मेदारी जेनरेशन इक्वलिटी के तहत सौंपी गई है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कैप्टन जोया अग्रवाल ने कई बातों का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र महिला जैसे मंच पर देश और एयर इंडिया के ध्वजवाहक का प्रतिनिधित्व करना उनके लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है. पूरी दुनिया में भारत का नाम होने से वह खुद को सम्मानित महसूस कर रही हैं. अपनी सफलता पर जोया ने कहा कि मैं जिस जगह से आती हूं, वहां से यहां तक का सफर करना वाकई में बहुत खास है. 

महिलाओं के लिए बेहद जरूरी है सपने देखना 

उन्होंने अपनी बात को आगे जारी रखते हुए कहा कि मैंने बहुत कम उम्र से ही सपने देखने शुरू कर दिए थे. महज आठ साल की उम्र से मुझे हवा में उड़ने के सपने आते थे. मैं सितारों को छूना चाहती थी. मैं हर लड़की और महिला से कहना चाहती हूं कि अपने आस-पास के माहौल की परवाह किए बिना सपने देखना जारी रखें. उन्होंने कहा कि जब हम सपने देखते हैं और अपनी मेहनत उसमें लगाते हैं तो उसे पूरा होने से कोई नहीं रोक सकता. बस हमें अपने आपको उस काम के लिए समर्पित कर देना होता है. 

जनवरी में जोया अग्रवाल ने रचा था इतिहास

साल 2021 की शुरुआत में जोया ने कुछ ऐसा किया था जो इतिहास में दर्ज हो गया. दरअसल, जोया ने एयर इंडिया की महिला टीम के साथ भारत के लिए सबसे लंबी नॉन-स्टॉप कामर्शियल फ्लाइट उड़ाकर नया इतिहास लिखा था. सैन फ्रांसिस्को से बेंगलुरु की इस दूरी को बिना रुके पूरा कर जोया ने एक नया रिकॉर्ड बनाया. जिसके बाद उनकी जमकर प्रशंसा भी की गई. अभी भी सैन फ्रांसिस्को से बेंगलुरु की फ्लाइट की कमान जोया अग्रवाल के पास ही है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें