Agnipath Scheme: कैबिनेट कमेटी ने की 'अग्निपथ' योजना की शुरुआत, सेनाओं में युवाओं को मिलेगा देश सेवा का मौका
AGNIPATH scheme launched: 'अग्निपथ' योजना को मंगलवार दोपहर 12:30 बजे लॉन्च की गई. इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रस कॉन्फ्रेंस कर कई बातों का जिक्र भी किया.
'अग्निपथ' योजना के तहत मिलेगी इतनी सैलरी.
'अग्निपथ' योजना के तहत मिलेगी इतनी सैलरी.
AGNIPATH scheme launched: रक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी ने मंगलवार को रक्षा बलों के लिए अग्निपथ भर्ती योजना (Agnipath Recruitment Scheme) की घोषणा की. इस योजना के तहत सैनिकों की भर्ती (Army Recruitment) केवल चार साल के कार्यकाल के लिए की जाएगी. 'अग्निपथ' योजना को मंगलवार दोपहर 12:30 बजे लॉन्च की गई. इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रस कॉन्फ्रेंस कर कई बातों का जिक्र भी किया.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अग्निपथ भर्ती योजना के तहत युवाओं को सेना में चार साल की नौकरी का मौका दिया जाएगा. रक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी ने यह अग्निपथ योजना शुरू करने का फैसला किया है. जिससे युवाओं को देश की सेवा करने का मौका मिलेगा. इस योजना से रोजगार के मौकों में भी बढ़ोतरी होगी.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
Pharma सेक्टर के स्मॉलकैप स्टॉक में तुरंत कर लें खरीदारी; मिलेगा मोटा रिटर्न! एक्सपर्ट ने दिया ये टारगेट
कमजोर बाजार में खरीद लें जीरो डेट कंपनी वाला स्टॉक! करेक्शन के बाद बन सकता है पैसा, छुएगा ₹930 का लेवल
Stock Market Closed on 15th November: BSE, NSE पर शुक्रवार को नहीं होगी ट्रेडिंग, चेक कर लें छुट्टियों की लिस्ट
Miniratna Defence PSU के कमजोर Q2 नतीजे, मुनाफे में आई 17% गिरावट, गिरते बाजार में शेयर में दिखी तेजी
'अग्निपथ' योजना के तहत मिलेगी इतनी सैलरी
'अग्निपथ' योजना के तहत नौकरी पाने वाले युवाओं को प्रति माह ₹ 30,000-40,000 का वेतन मिलेगा. इस योजना में युवाओं को पहले साल 4.76 लाख का सालाना पैकेज मिलेगा. वहीं, आखिरी यानी चौथी साल में यह बढ़कर 6.92 लाख तक पहुंच जाएगा. इसके साथ ही सेना में शामिल युवाओं को 48 लाख रुपये का बीमा कवर भी मुहैया कराई जाएगी.
Delhi | The Cabinet Committee on Security has taken a historic decision today to approve the transformative scheme of 'Agnipath'. Under this, Indian youth would be granted an opportunity to get inducted into the Armed services: Defence Minister Rajnath Singh pic.twitter.com/eUv2SyQBPw
— ANI (@ANI) June 14, 2022
आठ देशों में किया गया है इसी तरह के भर्ती मॉडल का अध्ययन
सैन्य मामलों के विभाग (डीएमए) ने भारतीय मॉडल विकसित करने से पहले आठ देशों में इसी तरह के भर्ती मॉडल का अध्ययन किया था. इसके बाद ही इसे भारत में शुरू करने की योजना बनाई गई. रक्षा मंत्री ने कहा कि प्रशासन के विभिन्न अंगों और सशस्त्र बलों के बीच बेहतर समन्वय समय की मांग है. साइबर और छद्म युद्ध का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि साइबर हमले के जरिए एक देश दूसरे देश की अर्थव्यवस्था, बैंकिंग प्रणाली और चुनावी प्रक्रिया को बुरी तरह प्रभावित कर सकता है.
यह योजना रक्षा बलों के खर्च और आयु प्रोफाइल को कम करने की दिशा में सरकार के प्रयासों का एक हिस्सा है. भारतीय सेना में शामिल होने वाले सिपाहियों के विपरीत, अग्निपथ मॉडल के तहत भर्ती किए गए सैनिकों को सशस्त्र बलों में 'अग्निवीर' के रूप में शामिल किया जाएगा. बता दें कि दो हफ्ते पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सैनिकों की भर्ती के लिए अग्निपथ योजना के बारे में जानकारी दी थी, जो छोटे कार्यकाल के लिए सेना में सैनिकों को शामिल करने का मार्ग प्रशस्त करेगी.
01:47 PM IST