आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) विधायक सौरभ भारद्वाज और आतिशी को उप राज्यपाल वी. के.सक्सेना ने गुरुवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उपस्थिति में मंत्री पद की शपथ दिलाई. दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक रामवीर सिंह बिधूड़ी भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए. आतिशी को शिक्षा, लोकनिर्माण विभाग (PWD), ऊर्जा और पर्यटन विभाग का कार्यभार दिया जाएगा जबकि भारद्वाज स्वास्थ्य, शहरी विकास, जल और उद्योग विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री रहे मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफे के बाद मंत्रिमंडल में दो पद खाली हुए थे.

धनशोधन के मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं सत्येंद्र जैन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मनीष सिसोदिया भ्रष्टाचार और सत्येंद्र जैन धनशोधन के मामलों में गिरफ्तार हुए. सत्येंद्र जैन इस समय दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद हैं. सिसोदिया को सीबीआई ने 26 फरवरी को दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 तैयार करने में कथित भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया था. वे 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में हैं. जैन भी इस समय न्यायिक हिरासत में हैं और प्रवर्तन निदेशालय ने कथित धनशोधन के मामले में उन्हें पिछले साल मई में गिरफ्तार किया था. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इससे पहले सिसोदिया और जैन का इस्तीफा स्वीकार किया था.

पहले भी मंत्री पद संभाल चुके हैं सौरभ भारद्वाज

उप राज्यपाल सक्सेना ने मुख्यमंत्री केजरीवाल की अनुशंसा पर आतिशी और भारद्वाज को मंत्री बनाने की सिफारिश राष्ट्रपति मुर्मू से की थी. पार्टी सूत्रों ने बताया कि आतिशी और भारद्वाज 9 मार्च को शपथ लेने के बाद 17 मार्च से शुरू हो रहे दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र में बतौर मंत्री हिस्सा लेंगे. भारद्वाज साल 2013 से ही ‘आप’ के विधायक हैं और इस समय दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष हैं. वे साल 2013 में केजरीवाल के नेतृत्व में बनी पहली ‘आप’ सरकार में कुछ समय के लिए मंत्री थे. आतिशी साल 2020 से ‘आप’ की विधायक हैं. हालांकि, वे ‘आप’ से शुरू से ही जुड़ी हुई हैं. वे शिक्षा मामलों पर सिसोदिया की सलाहकार की भूमिका निभा चुकी हैं.

भाषा इनपुट्स के साथ