भारत में एक बार फिर बीते कुछ दिनों से कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामलों में अचानक तेज उछाल देखने को मिल रहा है. देशभर में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 800 से भी ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. बताते चलें कि भारत में 126 दिन के बाद एक दिन में कोरोना के 800 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार को सुबह जारी किए गए अपडेटेड आंकड़ों के अनुसार, देश में शुक्रवार को कोविड-19 के 843 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,46,94,349 हो गई है. पिछले 24 घंटे में झारखंड और महाराष्ट्र से कोरोनावायरस से 1-1, जबकि केरल से 2 लोगों की मौत की जानकारी मिली है. जिसके बाद कोरोना महामारी से मरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 5,30,799 पर पहुंच गई है.

देशभर में लगाई जा चुकी हैं कोरोना वायरस की 220.64 करोड़ खुराक

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कुल एक्टिव मामलों की संख्या भी बढ़कर 5,839 हो गई है, जो संक्रमितों की कुल तादाद का 0.01 प्रतिशत है. वहीं, कोरोना वायरस की रिकवरी रेट 98.80 प्रतिशत है. मंत्रालय के अनुसार, भारत में कोविड-19 को मात देने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,41,58,161 हो गई है. वहीं, मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत आंकी गई है. मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.64 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं.

CDC की रिसर्च का अनुमान, चमगादड़ से नहीं फैला कोरोना

बताते चलें कि कोरोनावायरस ने दुनियाभर में सबसे पहले चीन में दस्तक दी थी. जिसके बाद ये वायरस चीन से होते हुए पूरी दुनिया में तेजी से फैल गया. कोरोना ने दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका को भी नहीं छोड़ा. कोरोना की शुरुआत के करीब 3 साल बाद CDC की एक रिसर्च को सार्वजनिक किया गया लेकिन डाटा का एनालिसिस शेयर नहीं किया और डाटा कुछ वक्त में ही CDC की साइट से हटा दिया गया. चीन की रिसर्च के मुताबिक कोरोना वायरस चमगादड़ नहीं बल्कि कुत्तों से फैला हो सकता है. इन कुत्तों को चीन के वुहान में एक सीफूड बाजार में अवैध रूप से बेचा जा रहा था.