G20 Summit 2023 Updates: G20 ग्रुप बना G21, अफ्रीकन यूनियन को मिली स्थाई सदस्यता
G20 से बड़ी खबर आ रही है. सदस्य देशों ने मिलकर अफ्रीकन यूनियन को परमानेंट मेंबर बनाने का फैसला किया है. African Union में कुल 55 सदस्य देश हैं.अब जी20 अपग्रेड होकर G21 बन गया और कुल 21 स्थाई सदस्य हो गए.
G20 समिट से बड़ी खबर सामने आ रही है. सदस्य देशों ने अफ्रीकन यूनियन को स्थाई सदस्य बनाने का फैसला किया है. बता दें कि अफ्रीकन यूनियन में कुल 55 सदस्य देश हैं. अब जी20 अपग्रेड होकर G21 बन गया और कुल 21 स्थाई सदस्य हो गए. पीएम मोदी ने कहा कि यह समिट सबका साथ, सबका विकास का प्रतीक है.
अफ्रीकन यूनियन प्रमुख को स्थाई सदस्य बनाया गया
प्रधानमंत्री मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मिलकर अफ्रिकन यूनियन के प्रमुख President Azali Assoumani का स्वागत किया. समिट के शुरू होने पर पीएम मोदी ने कहा कि मैं अफ्रिकन यूनियन को परमानेंट मेंबर बनाने का प्रस्ताव सामने रखता हूं. मुझे भरोसा है कि सभी सदस्य देश इससे इत्तेफाक रखेंगे. सदस्य देशों की अनुमति के साथ मैं अफ्रियन यूनियन
जानिए PM मोदी ने क्या कहा
प्रधानमंत्री मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मिलकर अफ्रिकन यूनियन के प्रमुख President Azali Assoumani का स्वागत किया. समिट के शुरू होने पर पीएम मोदी ने कहा कि मैं अफ्रिकन यूनियन को परमानेंट मेंबर बनाने का प्रस्ताव सामने रखता हूं. मुझे भरोसा है कि सभी सदस्य देश इससे इत्तेफाक रखेंगे. सदस्य देशों की अनुमति के साथ मैं अफ्रियन यूनियन के प्रमुख को शामिल होने के लिए स्वागत करता हूं.
जून से ही जारी था प्रयास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जून में ही कहा था कि G20 समिट में उनका मकसद अफ्रीकन यूनियन को स्थाई सदस्यता दिलाना है. शुक्रवार को AY के प्रमुख असुमानी राजधानी दिल्ली पहुंचे और उनका स्वागत रेलवे राज्यमंत्री राव साहेब दानवे ने किया. बता दें कि जून में G20 के सदस्य देशों को पीएम मोदी ने चिट्ठी लिखकर अफ्रीकन यूनियन को स्थाई सदस्य बनाने की अपील की थी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें