Aditya L1 launch FREE Live Streaming: कब, कहां और कैसे देखें ISRO के पहले सूर्य मिशन का लॉन्च, नोट करें डीटेल्स
Aditya l1 launch FREE Live Streaming: ISRO ने उन प्लेटफॉर्म्स की जानकारी शेयर की है, जहां से आदित्य एल-1 की लॉन्चिंग को लाइव देखा जा सकता है. सूर्य मिशन को शनिवार (2 सितंबर) सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्पेस सेंटर के दूसरे लॉन्च पैड से लॉन्च किया जाएगा.
आदित्य L1 को PSLV-C57 रॉकेट से लॉन्च किया जाएगा.
आदित्य L1 को PSLV-C57 रॉकेट से लॉन्च किया जाएगा.
Aditya L1 Launch Live Streaming Telecast Channel: चंद्रयान-3 की सफलता के बाद ISRO अब सूर्य मिशन आदित्य-एल1 (Aditya L1 Launch) लॉन्च करने के लिए तैयार है. भारत के साथ पूरी दुनिया में इस सूर्य मिशन को लेकर दिलचस्पी है. ISRO के इस नए मिशन की लॉन्चिंग देखने को लोग बेताब हैं. आप आदित्य एल-1 की लॉन्चिंग फ्री में देख सकते हैं. आइये जानते हैं कब और कहां देख सकते हैं लॉन्च का सीधा प्रसारण?
कब लॉन्च होगा भारत का पहला सूर्य मिशन?
ISRO ने उन प्लेटफॉर्म्स की जानकारी शेयर की है, जहां से आदित्य एल-1 की लॉन्चिंग को लाइव देखा जा सकता है. सूर्य मिशन को शनिवार (2 सितंबर) सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्पेस सेंटर के दूसरे लॉन्च पैड से लॉन्च किया जाएगा. आदित्य L1 को PSLV-C57 रॉकेट से लॉन्च किया जाएगा. ISRO ने बताया कि रॉकेट और सैटेलाइट तैयार हैं. व्हीकल की आंतरिक जांच कर ली गई है और रिहर्सल भी पूरा है.
कहां देख सकते हैं पहले सूर्य मिशन का LIVE
ISRO की वेबसाइट- https://isro.gov.in
Facebook- https://facebook.com/ISRO
YouTube- https://youtube.com/watch?v=_IcgGYZTXQw
DD National TV Channel पर इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा.
क्या होगा सूर्य मिशन से फायदा?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ISRO के मुताबिक, सूर्य पृथ्वी के सबसे करीब मौजूद तारा है. तारों के अध्ययन में हमारी सबसे ज्यादा मदद कर सकता है. इससे मिली जानकारियां दूसरे तारों, हमारी आकाश गंगा और खगोल विज्ञान के कई रहस्य और नियम समझने में मदद करेंगी. सूर्य पृथ्वी से करीब 15 लाख किलोमीटर दूर है. आदित्य एल1 (Aditya L1) वैसे तो इस दूरी का महज एक प्रतिशत ही तय कर रहा है. लेकिन, इतनी दूरी तय करके भी यह सूर्य के बारे में ऐसी कई जानकारियां देगा, जो पृथ्वी से पता करना संभव नहीं होता.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:02 AM IST