गोदरेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड (GIL) के चेयरमैन आदि गोदरेज (Adi Godrej) ने शुक्रवार को कंपनी के चेयरमैन पद और बोर्ड ऑफ डायरेक्टर से इस्तीफा दे दिया है. अब उनकी जगह उनके छोटे भाई नादिर गोदरेज (Nadir Godrej) लेंगे. इस बात की जानकारी कंपनी ने रेगुलेटर को दी है. (Why Adi Godrej  Resigned) नादिर 1 अक्टूबर को चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में पद संभालते दिखाई देंगे. #GodrejIndustries बता दें कि नादिर गोदरेज अभी जीआईएल (GIL) के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. Godrej Industries Limited के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने शुक्रवार को हुई बैठक में Adi Godrej का इस्तीफा स्वीकार कर लिया.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आदि गोदरेज (Adi Godrej) की उम्र 79 साल है उन्होंने चेयरमैन पद से रिजाइन के बाद कहा कि, 'चार दशकों से अधिक समय से गोदरेज इंडस्ट्रीज (Godrej Industries) की सेवा करना एक सौभाग्य की बात है, जिसके दौरान हमने मजबूत परिणाम दिए हैं और अपनी कंपनी को बदल दिया.' उन्होंने बोर्ड, टीम के सदस्यों, ग्राहकों, बिजनेस पार्टनर, शेयरधारकों, निवेशकों और समुदायों को उनकी निरंतर पार्टनरशिप के लिए आभार व्यक्त किया है.'

मानद चेयरमैन बने रहेंगे आदि गोदरेज

Godrej Industries Limited के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर (Board Of Director) ने शुक्रवार को हुई बैठक में Adi Godrej का इस्तीफा स्वीकार कर लिया. हालांकि वो कंपनी के Board Of Directors का हिस्सा ना रहें, लेकिन वो मानद चैयरमैन के तौर पर कंपनी को अपनी सेवाएं देते रहेंगे. हालांकि वो तुरंत इस कंपनी से नहीं जाएंगे. अपने परभार को वो 1 अक्टूबर तक संभालेंगे. 

नादिर गोदरेज में भाई के लिए कहे चंद शब्द

Adi Godrej के रिजाइन करने के मौके पर उनके भाई और अब से कंपनी के नए चेयरमैन नादिर गोदरेज (Nadir Godrej) ने कहा कि, ‘Godrej Industries में मैं अपनी टीम की ओर से हमारे चेयरमैन का उनके लॉन्ग टर्म विजन, वेल्यू और लीडरशिप के तौर पर उनके योगदान के लिए धन्यवाद करना चाहता हूं, जिन्होंने इस कंपनी को आकार देने का काम किया.’ 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें