इलाज कराने के लिए नहीं करना पड़ेगा इंतजार, झट से ऑनलाइन बुक होगा अपॉइंटमेंट- खुलेगा 'आभा' खाता
Abha Account: अब मरीजों के लिए सरकारी अस्पतालों में डॉक्यूमेंट्स को साथ ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. जब मरीज अपॉइंटमेंट लेंगे, उनका तभी 'आभा' अकाउंट खुल जाएगा, नीचे पढ़िएं इससे जुड़ी जानकारी.
Abha Account: अस्पताल पहुंचते ही मरीजों को लंबी लाइन की वजह से इलाज कराने के लिए इंताजार करना पड़ता है. ऐसे में Aiims हो चाहे कोई और भी सरकारी अस्पताल हो, वहां पहुंचने पर OPD के लिए समय नहीं मिलता है. लेकिन अब मरीजों के लिए सरकारी अस्पतालों में डॉक्यूमेंट्स को साथ ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. जब मरीज अपॉइंटमेंट लेंगे, उनका तभी 'आभा' अकाउंट खुल जाएगा, जिसमें इलाज से संबंधित सभी डॉक्यूमेंट्स वहीं पर रिकॉर्ड हो जाएंगे.
सुरक्षित रखे जा सकेंगे रिकॉर्ड
आभा अकाउंट में मरीजों के अपाइंटमेंस के अलावा डॉक्टर का पर्चा, जांच, रिपोर्ट से लेकर इलाज के लिए पेमेंट और दवा का बिल से लेकर सभी रिकॉर्ड सुरक्षित शामिल होंगे. हालांकि इस अकाउंट को तभी ओपन किया जाएगा, जब ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेते समय मरीज इस प्रोसेस को आगे बढ़ाएगा. अकाउंट खुल जाने के बाद हर होल्डर को 14 अंको का एक यूनिक नंबर मिलेगा, जो ABHA कार्ड पर फोटो के साथ मौजूद रहेग.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
409 अस्पताल हुए लिंक
राष्ट्रीय स्वास्थय प्राधिकरण (NHA) की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए देश के 409 अस्पतालों को ors.gov.in वेबसाइट से लिंक किया गया है. जब इस वेबसाइट पर जाकर मरीज अपॉइंटमेंट लेगा, तब उसे वहां पर आभा अकाउंट खुलवाने का ऑप्शन मिलेगा.
क्या मिलेगा फायदा
आभा अकाउंट खुलने के बाद दस्तावेजों को बार-बार अस्पताल ले जाने का झंझट खत्म हो जाएगा. मरीज ऑनलाइन अपॉइंटमेंट ले सकेंगे. अकाउंट में अपॉइंटमेंट, जांच, पेमेंट और दवा आदि का ब्यौरा सुरक्षित रखा जा सकेगा.
वीडियो कॉल पर मिल जाएगी एडवाइज
ors.gov.in वेबसाइट से एम्स (AIIMS) के साथ देश के 409 अस्पतालों को जोड़ा गया है. वहीं, अगर कोई मरीज वीडियो कॉल पर मेडिकल एडवाइज (Medical Advice) लेना चाहता है, तो इसकी भी सुविधा दी गई है. बताया जा रहा है कि इस नेटवर्क में जल्द ही निजी हॉस्पिटल्स को भी जोड़ा जाएगा.