आधार कार्ड अपडेट करने के लिए कोई मांगे ज्यादा पैसे तो जानिए कि कहां करें इसकी शिकायत
आधार सेवाओं के लिए आम लोगों को एक निश्चित फीस चुकानी पड़ती है. कई बार ऐसी शिकायतें आती हैं कि लोगों से आधार अपडेट या किसी बदलाव के लिए ज्यादा फीस मांगी जाती है.
इसको लेकर UIDAI ने एक ट्वीट जारी करके जानकारी दी है. UIDAI ने अपनी इस ट्वीट में बताया है कि कौन कौन सी सेवाओं के लिए आम लोगों को किसी तरह का कोई चार्ज नहीं देना होता है और अगर कोई आम लोगों से ज्यादा फीस चार्ज करे तो वो उसकी शिकायत कहां कर सकते हैं?
आधार आज के दौर के सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है. आज सरकारी दस्तावेजों में इसकी सबसे ज्यादा जरूरत होती है. देश में आधार कार्ड जारी करने वाले UIDAI ने अलग अलग सेवाओं के लिए अलग फीस तय कर रखी है.
किस सेवा के लिए कितना चार्ज!
UIDAI ने जानकारी दी है कि अगर आधार कार्ड में किसी तरह का डेमोग्राफिक अपडेट करना है तो इसके लिए 50 रुपए की फीस लगती है. जबकि बायोमेट्रिक अपडेट करने के लिए 100 रुपए फीस तय की गई है. आधार एनरोलमेंट और बच्चों के लिए बायोमेट्रिक अपडेट कराने के लिए कोई फीस नहीं देनी पड़ती है. अगर कोई तय फीस से ज्यादा की मांग करता है तो ये बिल्कुल कानूनन गलत है.
ऐसे करें ज्यादा फीस वसूलने वालों की शिकायत
अगर आप अपने आधार कार्ड में कुछ अपडेट कराना चाहते हैं और उसके लिए ज्यादा पैसों की मांग की जा रही है तो आप इसकी शिकायत कर सकते हैं. UIDAI की ट्वीट के मुताबिक आप इसकी शिकायत 1947 टोल फ्री नंबर पर कर सकते हैं. इसके अलावा uidai.gov.in वेबसाइट पर जाकर भी इसकी शिकायत कर सकते हैं. सरकार आपकी इस शिकायत पर कार्रवाई करेगी.