Aadhaar Card Update: आधार कार्ड आज सबसे जरूरी कागजात बन गया है. सरकार ने इसे देश के सभी नागरिक के लिए जरूरी कर दिया है. आपको बता दें कि आधार न सिर्फ सरकारी योजनाओं बल्कि फाइनेंशियल सर्विसेज के लिए भी जरूरी है. यह बैंक अकाउंट, गाड़ियों और बीमा पॉलिसियों आदि से भी जुड़ा होता है. आधार के जरिए आप घर बैठे कई सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं.    

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कई बार लोग नौकरी या दूसरी वजह से घर बदलते रहते हैं. ऐसे में आप अपने आधार में अपना पता बदल सकते हैं. इसके लिए आपको किसी डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं होगी. आप बिना किसी एड्रेस प्रूफ के भी आधार में अपना एड्रेस अपडेट कर सकते हैं. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

आधार कार्ड वेरिफायर 

आधार में एड्रेस अपडेट करने के लिए आपको एक 'आधार कार्ड वेरिफायर' की आवश्यकता होगी. उसके माध्यम से आप बिना आधार के भी एड्रेस अपडेट करा सकते हैं. 

    

आधार में एड्रेस में अपडेट करने का प्रोसेस

- 'आधार कार्ड वेरिफायर' के जरिए एड्रेस अपडेट करने के लिए सबसे पहले एड्रेस वैलिडेशन लेटर के लिए अप्लाई करना होगा. 

- इसके लिए आप UIDAI की वेबसाइट पर जाकर Aadhaar Update सेक्शन से 'Request Aadhaar Validation Letter' में जाकर वैलिडेशन लेटर डाउनलोड कर सकते हैं.

- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्ट (SSUP) सामने आ जाएगा. 

- यहां पर आपको अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा. 

- इसके बाद आपको अपने 'आधार कार्ड वेरिफायर' का आधार कार्ड नंबर डालना होगा.

- वेरिफायर का आधार कार्ड एक्सेप्ट हो जाने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस आ जाएगा. 

- एसएमएस में मिले लिंक पर क्लिक करते ही आपको एक OTP मिलेगा. 

- वेरिफायर को यह OTP और कैप्चा कोड डालकर वेरिफाई बटन पर क्लिक करना होगा. 

- वेरिफिकेशन पूरा होते ही आपके पास एसएमएस के जरिए एक सर्विस रिक्वेस्ट नंबर (SRN) भेजा जाएगा. 

- इसके बाद आपको इस सर्विस रिक्वेस्ट नंबर के जरिए लॉगिन करना होगा और अपने नए एड्रेस को वेरीफाई करना होगा. 

- इसके बाद आधार कार्ड वेरिफायर को एक 'एड्रेस वेलिडेशन लेटर'और 'सीक्रेट कोड' भेजा जाएगा. 

- इसके बाद आपको Aadhaar Update के सेक्शन में जाकर Update Address via Secret Code में जाना होगा. 

- यहां पर सीक्रेट कोड दर्ज करते ही आपका नया एड्रेस आपके आधार कार्ड में अपडेट हो जाएगा.