किराएदार भी Aadhaar Card में कर सकेंगे अपना एड्रेस अपडेट, UIDAI ने बदला नियम
किराए पर रहने वालों के लिए आधार में एड्रेस अपडेट कराना या फिर उसे अपनी पहचान पत्र के तौर पर इस्तेमाल करना बेहद मुश्किल था.
किराए पर रहने वालों के लिए आधार में एड्रेस अपडेट कराना या फिर उसे अपनी पहचान पत्र के तौर पर इस्तेमाल करना बेहद मुश्किल था. लेकिन, अब भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने नियमों को बदल दिया है. अब किराए पर रहने वाले भी अपना एड्रेस अपडेट कर सकेंगे. इसके लिए UIDAI ने खुद एक नया प्रोसेस बताया है. नए प्रोसेस में एड्रेस अपडेट के लिए किराएदार के पास रजिस्टर्ड रेंट एग्रीमेंट होना जरूरी है. एग्रीमेंट में आधार होल्डर का नाम होना चाहिए.
एड्रेस अपडेट करने के लिए रेंट एग्रीमेंट को स्कैन करके उसे पीडीएफ फॉर्मेट में सेव करना होगा. इसके बाद आधार की वेबसाइट पर उस फाइल को अपलोड करना होगा. बता दें, बिना रजिस्टर्ड वाले एग्रीमेंट मान्य नहीं होंगे. रजिस्टर्ड एग्रीमेंट आम रेंट एग्रीमेंट से अलग होता है.
कैसे करना है एड्रेस अपडेट
1) सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक साइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं.
2) होमपेज पर My Aadhaar वाले टैब पर जाएं.
3) एड्रेस अपडेट रिक्वेस्ट (ऑनलाइन) के टैब पर क्लिक करें.
3) नया पेज खुलने पर अपडेट एड्रेस टैब पर क्लिक करें.
4) अब जो पेज खुलेगा उसमें अपना आधार कार्ड भरकर लॉग-इन करें.
5) लॉग इन करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा.
6) दिए गए कॉलम में ओटीपी डालकर पोर्टल पर जाएं.
7) यहां अब अपना रजिस्टर्ड एग्रीमेंट अपलोड कर दें.
8) अपलोड करने के बाद आपको एक रेफ्रेंस नंबर मिलेगा.
9) रेफ्रेंस नंबर लेकर आधार सेंटर जाएं और अपना स्टेट्स पता. इसके बाद आपका नया आधार उस पते पर भेज दिया जाएगा.
कैसे अपडेट कराएं आधार
एड्रेस अपडेट या दूसरे किभी तरह के अपडेट के लिए आधार अपडेशन या करेक्शन फॉर्म भरना होगा. इसके लिए UIDAI की वेबसाइट या आधार सेंटर से फॉर्म लेना होगा. फॉर्म में सभी जरूरी डिटेल्स भरकर सेंटर पर जमा करा दें. कुछ मामलों में आधार कार्ड की फोटोकॉपी के साथ पैन कार्ड, वोटर कार्ड या पासपोर्ट की फोटोकॉपी देनी होती है. आधार सेंटर पर जाकर आप नाम, पता, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, फोटो व बायोमेट्रिक डिटेल्स (फिंगर प्रिन्ट व आंख की पुतली की इमेज) अपडेट कराए जा सकते हैं.