Aadhaar paperless offline e-KYC: जानें कौन कर सकता है इस्तेमाल, ऑफलाइन जेनरेट करने का ये है तरीका
Aadhaar paperless offline e-KYC: इस डिटेल्स में नाम, पता, फोटो, लिंग, जन्म तिथि, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का हैश आदि जानकारी रहेंगी.
इसमें आधार नंबर को जमा करने की जरूरत नहीं पड़ती है. (फाइल फोटो)
इसमें आधार नंबर को जमा करने की जरूरत नहीं पड़ती है. (फाइल फोटो)
Aadhaar paperless offline e-KYC: आधार पेपरलेस ई-केवाईसी एक ऑफलाइन सिक्योर और शेयर करने वाला डॉक्यूमेंट है. जिसका इस्तेमाल आधार कार्ड धारक अपने ऑफलाइन पहचान के लिए कर सकता है. यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक UIDAI रेसिडेंट पोर्टल का इस्तेमाल कर इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं.
इस डिटेल्स में नाम, पता, फोटो, लिंग, जन्म तिथि, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का हैश रहेगा. वहीं रजिस्टर्ड ई-मेल के साथ रेफरेंस आईडी और आधार के अंतिम 4 अंकों का नंबर भी रहेगा. साथ XML में डिजिटली साइन किया हुआ टाइम स्टांप भी रहता है. इससे सर्विस प्रोवाइडर के लिए ऑफलाइन आधार वेरिफिकेशन सुविधा रहती है, जिससे बिना आधार नंबर लिए हुए ओवीएसई (Offline Verification Seeking Entity) की सुविधा मिल जाती है. इसमें आधार नंबर को जमा करने की जरूरत नहीं पड़ती है.
आधार पेपरलेस ऑफलाइन ई-केवाईसी का कौन कर सकता है इस्तेमाल?
कोई भी आधार नंबर धारक जो किसी सर्विस प्रोवाइडर के पास अपनी पहचान साबित करना चाहता है, वो डिजिटली साइन किए हुए XML को यूआईडीआई की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकता है. सर्विस प्रोवाइडर के पास इस आधार पेपरलेस ऑफलाइन ई-केवाईसी देने की सुविधा होनी चाहिए. यह भी जरूरी है कि वो ऑफलाइन वेरिफिकेशन कर सके.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कैसे जेनरेट कर सकते हैं ऑफलाइन आधार?
1. https://resident.uidai.gov.in/offlineaadhaar के यूआरएल पर जाएं.
2. आधार नंबर या Virtual ID दर्ज करें. फिर स्क्रीन पर दिए गए सिक्योरिटी कोड बताएं. इसके बाद ‘OTP भेजें’ पर क्लिक करें या ‘TOTP दर्ज करें’.
3. इसके बाद उस आधार नंबर या वीआईडी के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा.
4. फिर यूआईडीएआई के एम-आधार एप्लीकेशन पर TOTP (टाइम-बेस्ड वन टाइम पासवर्ड) आ जाएगा.
5. इसके बाद ओटीपी/टोओटीपी दर्ज करें.
6. शेयर कोड दर्ज करें जो ZIP फाइल के लिए पासवर्ड होगा. फिर डाउलोड बटन पर क्लिक करें.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
06:58 PM IST