आधार (Aadhaar) अपडेट कराना या गलती ठीक कराना और आसान हो जाएगा. UIDAI ने सरकार से प्रस्‍ताव किया है कि आधार कार्ड अपडेशन को लेकर हो रही दिक्कतों को देखते हुए उत्‍तर प्रदेश के 7 और शहरों में भी आधार सेवा केन्द्र (Aadhaar sewa kendra) खोले जाएं. यह प्रस्‍ताव वाराणसी और गोरखपुर समेत प्रदेश के 7 बड़े शहरों में आधार सेवा केन्द्र खोले जाने के लिए है. आपको बता दें कि प्रदेश में तीसरा आधार सेवा केन्द्र जल्द ही प्रयागराज (इलाहाबाद) में खुल जाएगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

UIDAI के प्रस्ताव में कानपुर (Kanpur), मेरठ (Merrut), झांसी (Jhansi), बरेली (Bareilly) और नोएडा (Noida) भी शामिल है. केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद ये सेंटर खोल दिए जाएंगे. 

UIDAI की योजना सहारनपुर, देवीपाटन, मीरजापुर, मुरादाबाद और चित्रकूट मंडल के शहरों में भी आधार सेवा केन्द्र खोलने की है. आगरा और लखनऊ में पहले ही आधार सेवा केंद्र खुल चुका है. तीसरा आधार सेवा केन्द्र प्रयागराज में इसी महीने खुलेगा. 

UIDAI को पता चला है कि बैंक और पोस्‍ट ऑफिस में चल रहे 3,300 आधार केन्द्र लोगों के आधार अपडेट या बनने में नाकाफी साबित हो रहे हैं. लोगों को लंबी लाइन लगानी पड़ती है और कई बार 1 दिन में काम भी पूरा नहीं होता. 

जी बिजनेस TV Live देखें :

UIDAI ने आधार कार्ड बनवाने के लिए आधार सेवा केंद्र शुरू किए थे. इन केन्द्रों पर लोग आधार नामांकन और उसमें चेंज करा सकते हैं. ऑनलाइन अपॉइंटमेंट ले सकते हैं. यह केन्द्र हफ्ते में सातों दिन सुबह 9.30 से शाम छह बजे तक खुले रहते हैं. केन्द्रों पर एक दिन में एक हजार लोग नामांकन और अपडेशन करा सकते हैं. नामांकन मुफ्त है लेकिन संशोधन के लिए 50 रुपए फीस लगती है.