अगर आप अपने आधार कार्ड को फ्री में अपडेट कराना चाहते हैं तो आपके पास ये मौका सिर्फ इसी महीने में है. सरकार ने आधार कार्ड को फ्री में अपडेट कराने की सुविधा 14 दिसंबर तक दी है. इसके बाद अगर आप अपने आधार कार्ड को अपडेट करवाते हैं तो आपको इसके लिए चार्ज देना होगा. बता दें कि सरकार की ओर से कहा गया है कि जिनका भी आधार कार्ड 10 साल पुराना है, उन्‍हें इसे हर हाल में अपडेट करा लेना चाहिए.

क्‍या अपडेट कर सकते हैं? 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अपने आधार कार्ड में आप अपने घर का पता, फोन नंबर, नाम, ईमेल आईडी वगैरह को अपडेट कर सकते हैं. लेकिन अगर आप फोटो, बायोमेट्रिक और आईरिस जैसी जानकारी को अपडेट कराना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नामांकन केंद्र पर जाना होगा और चार्ज का भुगतान भी करना होगा.

कैसे अपडेट करें आधार 

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं.
  • इसके बाद अपडेट आधार के विकल्प पर क्लिक करें.
  • अब आधार नंबर डालकर ओटीपी के जरिए लॉगिन करें.
  • अब आपको आधार कार्ड अपडेट करने के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • एड्रेस के विकल्प का चुनाव करें.
  • इसके बाद प्रोसीड टू अपडेट आधार पर क्लिक करना होगा.
  • अब अपडेट एड्रेस के संबंधित दस्तावेज अपलोड करें.
  • इसके बाद एक रिक्वेस्ट नंबर जेनरेट होगा.
  • इस नंबर को सेव कर लें. कुछ दिनों के बाद आपका आधार अपडेट हो जाएगा.
  • रिक्वेस्ट नंबर के जरिए आप अपना आधार का स्‍टेटस चेक कर सकते हैं.

अंतिम डेट के बाद देने होंगे कितने पैसे

अगर आप 14 दिसंबर तक आधार को अपडेट नहीं कराते हैं तो इसके बाद अपडेट कराने पर आपको पैसा देना होगा. 14 दिसंबर के बाद आधार कार्ड अपडेट के लिए 50 रुपए का शुल्‍क लगेगा. यूआईडीएआई की ओर से कहा गया है कि यह सर्विस सिर्फ myAadhaar पोर्टल पर अपडेट की जा सकती है.