Aadhaar Card Tips: आधार कार्ड आज के समय में हर किसी के लिए एक जरूरी डॉक्यूमेंट बन गया है. इसकी जरूरत बैंक अकाउंट खुलवाने, स्कूल व कॉलेज में एडमिशन से लेकर कई सरकारी कामों में पड़ती है. सरकार की तरफ से भी इसे सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट घोषित कर दिया है. आज हर छोटे-बड़े काम में आधार कार्ड की जरूरत होती है और ये एक आपकी महत्वपूर्ण ID के तौर पर काम करता है. ऐसे में देश के हर नागरिक के साथ Aadhaar Card जरूरी होना चाहिए. लेकिन हाल ही में कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिनमें कुछ लोग फर्जी आधार कार्ड बनाकर लोगों को चूना लगा रहे हैं. इस धोखाधड़ी को रोकने के लिए UIDAI ने एक बेहद ही खास तरीका निकाला है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

UIDAI ने आधार कार्ड से जुड़ी धोखाधड़ी को रोकने के लिए एक नया तरीका निकाला है. जिसकी मदद से आप घर बैठे चेक कर सकते हैं कि आपको दिया गया आधार कार्ड असली है या नकली. बता दें कि लगभग सभी जरूरी कामों के लिए आधार कार्ड सबसे महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है और आप इसके जरिए किसी पर विश्वास कर सकते हैं. लेकिन यदि कोई आपको नकली आधार कार्ड देकर चूना लगा रहा है तो जरूरी है कि आप इसके लिए जागरूक रहे. ऐसे में आप UIDAI द्वारा बताए गए तरीके अपना सकते हैं जिसकी मदद से यह पहचान हो पाएगी कि आधार कार्ड असली है या नकली. 

ऐसे चेक करें Aadhaar Card असली है या नकली

  • Aadhaar Card की सत्यता की जांच करने के लिए आपको सबसे पहले http://resident.uidai.gov.in/verify ओपन करना होगा.
  • अब स्क्रीन पर बने बॉक्स में उस आधार कार्ड का नंबर डालना होगा, जिसकी जांच आप करना चाहते हैं. साथ ही
  • वहां दिया गया Captcha Code भी डालना होगा.
  • इसके बाद नीचे दिए गए Proceed To Verify ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • ऐसा करते ही स्क्रीन पर यह लिखा दिख जाएगा कि इस नंबर का आधार कार्ड है भी या नहीं.

इस बात का खास ध्यान रखें कि आपको इससे केवल यही पता चलेगा कि वह आधार कार्ड फर्जी तो नहीं है. आधार कार्ड किसके नाम पर है, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिलेगी. हालांकि, आप लिंग, स्टेट और मोबाइल नंबर के लास्ट के तीन डिजिट देख पाएंगे। इससे आपको पता चल जाएगा कि वह आधार कार्ड असली है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें