नोट कर लें ये नंबर और मेल ID, Aadhaar से जुड़ी मदद के लिए आएंगे काम
Aadhaar Card Help Line Number: UIDAI का टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1947 है. अगर आप मेल के जरिए शिकायत करना चाहते हैं तो आपको help@uidai.gov.in पर लिखकर अपनी परेशानी मेल करनी होगी.
UIDAI के हेल्पलाइन नंबर 1947 पर आप मदद के लिए कॉल कर सकते हैं. (फोटो: ट्विटर)
UIDAI के हेल्पलाइन नंबर 1947 पर आप मदद के लिए कॉल कर सकते हैं. (फोटो: ट्विटर)
Aadhaar Card Help Line Number: देश में ऑनलाइन बैंकिंग (Online Banking) से लेकर राशन कार्ड (Ration Card) बनवाने तक के काम के लिए आधार कार्ड (Aadhaar Card) का इस्तेमाल किया जाता है. देश के हर नागरिक के पास आधार कार्ड होने जरूरी है. ऐसे में कभी-कभी आधार में जानकारी अपडेट करना या आधार कार्ड खो जाना, आधार के लिए अप्लाई करने जैसे काम के लिए आधार केंद्र जाना होता है. आधार से जुड़ी और भी कई समस्या होती है. इन समस्याओं के समाधान के लिए आप टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number) 1947 पर कॉल कर सकते हैं.
हेल्पलाइन नंबर 1947
UIDAI का टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1947 है. यह सर्विस आपको 12 अलग-अलग भाषाओं में सपोर्ट करेगा. जैसे हिंदी, अंग्रेजी, तेलुगु, कन्नड़, तमिल, मलयालम, पंजाबी, गुजराती, मराठी, उड़िया, बंगाली, आसामी और उर्दू जैसी भाषाओं में मिलेगी मदद. अब आपके लिए आधार कार्ड में जानकारी अपडेट करना मुश्किल नहीं होगा.
Connect with #AadhaarHelpline to get answers to all your Aadhaar related queries, place a call on our toll-free helpline 1947 or write to us at help@uidai.gov.in pic.twitter.com/1Q2mAD31kT
— Aadhaar (@UIDAI) June 30, 2021
मेल के जरिए भी कर सकते हैं शिकायत
अगर आप मेल के जरिए शिकायत करना चाहते हैं तो आपको help@uidai.gov.in पर लिखकर अपनी परेशानी मेल करनी होगी. UAIDI के अधिकारी इस मेल को समय-समय पर चेक करते हैं और लोगों की समस्याओं का समाधान करते हैं. शिकायत सेल ई-मेल पर जवाब देकर आपकी परेशानियों को दूर करता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वेबसाइट के जरिए ऐसे करें शिकायत
UIDAI की वेबसाइट पर भी आधार से जुड़ी कोई भी शिकायत दर्ज कर सकते हैं:-
-इसके सबसे पहले आप UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर (https://resident.uidai.gov.in/) जाएं।
-अब आपको संपर्क और समर्थन के लिए 'Ask Aadhaar' पर जाना होगा।
-यहां आप एक आधार एग्जीक्यूटिव से लिंक हो जाएंगे, जिन्हें आप अपनी परेशानी बता सकते हैं, और इन्हें सुलझाने में वो आपकी मदद करेंगे।
आधार ऑनलाइन अपडेट सर्विसेज
आधार में नाम, जन्मतिथि, लिंग, पता और भाषा में सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आधार अपडेट आवेदन के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना जरूरी है. आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आधार ऑथेंटिकेशन के लिए OTP आएगा. इसमें दूसरे अपडेट जैसे परिवार का मुखिया/ अभिभावक जानकारी या बायोमेट्रिक अपडेट के लिए आधार कार्डधारक को आधार सेवा केंद्र या रजिस्ट्रेशन / अपडेट सेंटर पर जाना होगा. इसके लिए आपको 50 रुपये फीस देनी होगी.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, यहां देखेंं Zee Business Live, अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप
03:01 PM IST