हीरा (Diamond) एक ट्रांसपैरेंट रत्न है, जिसके आर-पार देखा जा सकता है. ये धरती पर मौजूद सबसे कठोर प्राकृतिक पदार्थ है. हीरा एक खनिज है जो कार्बन (Carbon) का शुद्धतम फॉर्म है. इसे कार्बन का सॉलिड फॉर्म भी कहा जा सकता है. हीरे की सुंदरता और कठोरता की वजह से ही ये इस दुनिया के सबसे कीमती रत्नों में से एक है. हीरों को ग्राम के बजाय कैरेट में तौला जाता है. हीरे के नाप-तौल में 1 कैरेट का मतलब 200 मिलीग्राम है और 1 पॉइंट का मतलब 0.01 कैरेट है. हीरे को लेकर कई तरह की बातें कही और सुनी जाती हैं. इनमें से एक बात ये भी है कि हीरे का चाटने से इंसान की मौत हो जाती है.

एक-दूसरे को मजबूती से जकड़ कर रखते हैं हीरे के अणु

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस बात में कोई दो राय नहीं है कि आपने भी कभी न कभी हीरे की इस कहानी को एक न एक बार जरूर सुना होगा. लेकिन इस बात में कितनी सच्चाई है कि हीरे को चाटने के बाद इंसान की मौत हो जाती है. आइए, इस कही-सुनाई बात का सच जानते हैं. जैसा कि हमने आपको बताया कि हीरा, कार्बन का शुद्धतम और कठोर फॉर्म होता है. कार्बन के इस कठोर फॉर्म में मौजूद प्रत्येक अणु (Atoms) एक-दूसरे को काफी मजबूती से जकड़कर रखते हैं.

हीरा चाटने से नहीं होती इंसान की मौत

हीरे को दांत से चबाकर खाना बिल्कुल असंभव है. हालांकि, इसे किसी ताकतवर चीज से तोड़ने के बाद कुचला जा सकता है. कुचलने के बाद हीरा कांच के बुरादे जैसा दिखने लगता है. हालांकि, इस बात में कोई सच्चाई नहीं है कि हीरा चाटने के बाद इंसान की मौत हो जाती है.

हीरा निगलना है खतरनाक

ये सिर्फ मिथक है या कही-सुनाई बात ही है कि हीरा चाटने के बाद इंसान की मौत हो जाती है. हीरे में ऐसा कोई जहरीला पदार्थ मौजूद नहीं होता, जिससे इंसान की मृत्यु हो जाए. हां, ये बात सच है कि अगर कोई व्यक्ति हीरा निगल जाए तो उसकी जान को खतरा हो सकता है लेकिन उसकी मौत नहीं होगी.