देश के भविष्य यानी देश के युवाओं का हौसला बढ़ाने के लिए सरकारें छात्र-छात्राओं को साइकिल, स्मार्ट फोन, टैब, लैपटॉप जैसी चीजें देती रहती हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक मैसेज काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस मैसेज में दावा किया जा रहा है कि देश के छात्रों को फ्री में लैपटॉप (Free Laptop) दिए जा रहे हैं. हालांकि, फ्री लैपटॉप पाने के लिए छात्रों को रजिस्ट्रेशन कराना होगा. वायरल मैसेज में फ्री लैपटॉप के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए एक लिंक भी दिया गया है. लिंक पर क्लिक करने के बाद बच्चों से उनकी निजी जानकारियां भी मांगी जा रही हैं.

PIB Fact Check ने की वायरल मैसेज की जांच-पड़ताल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फ्री लैपटॉप देने का दावा करने वाला ये वायरल मैसेज काफी चर्चाएं बटोर रहा है. लेकिन इस मैसेज में इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि छात्रों को फ्री में दिया जा रहा लैपटॉप किसी राज्य की सरकार की स्कीम का हिस्सा है या केंद्र सरकार की स्कीम का हिस्सा है. मैसेज की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए PIB Fact Check ने इन दावों की पड़ताल शुरू कर दी. PIB Fact Check की जांच-पड़ताल में मालूम चला कि छात्रों को फ्री लैपटॉप दिए जाने वाला ये मैसेज और मैसेज में मौजूद लिंक दोनों पूरी तरह से फर्जी हैं.

किसी भी व्यक्ति के साथ पर्सनल डीटेल्स शेयर करते समय रहें सावधान

PIB Fact Check ने लोगों से अपील की है कि किसी भी व्यक्ति के साथ अपनी निजी जानकारियां शेयर करते समय सावधान रहें. दरअसल, ये ठगी का एक बहुत ही कॉमन तरीका है. इसके तहत साइबर क्रिमिनल सीधे-सादे लोगों से उनकी पर्सनल डीटेल्स कलेक्ट करते हैं और उन्हें अलग-अलग एजेंसियों को बेच देते हैं. इसके अलावा, इसके जरिए आपके बैंक खाते से पैसे भी उड़ाए जा सकते हैं. इसलिए, फ्री की चीजों के चक्कर में पड़कर किसी भी व्यक्ति के साथ अपनी पर्सनल डीटेल्स या बैंकिंग डीटेल्स बिल्कुल भी शेयर न करें.