PM Narendra Modi Sengol: पीएम नरेंद्र मोदी रविवार 28 मई को नई संसद भवन का उद्घाटन करेंगे. इससे एक दिन पहले पीएम मोदी ने चेन्नई से आए अधीनम से अपने आवास में मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया है. संतों ने पीएम मोदी को सेंगोल सौंपा है. नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में भाग लेने के लिए 21 अधीनम चेन्नई हवाई अड्डे से दिल्ली आए हैं. आपको बता दें कि नए संसद भवन में स्पीकर के आसन के पास इस संगोल को रखा जाएगा.

मंत्रोच्चार के साथ सौंपा गया सेंगोल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीएम मोदी को सेंगोल सौंपने के दौरान मंत्रोच्चार किया गया. पीएम आवास से सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि अधीनम पीएम मोदी को शॉल उड़ाकर सम्मानित कर रहे हैं. वहीं, पीएम मोदी ने भी महंत अधीनम को शॉल उड़ाकर सम्मानित किया. इस दौरान पीएम मोदी के अलावा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी मौजूद थीं.पांच फीट लंबे चांदी से बना है. इसमें सोने की परत चढ़ाई गई है. इस सेंगोल को स्थापित करने से पहले पवित्र जल से शुद्ध किया जाएगा. 

सेंगोल पर बनाई गई है पारंपरिक कलाकृति

सेंगोल को मंत्रोच्चार के साथ लोकसभा के अध्यक्ष की कुर्सी के बगल में रखे पोडियम पर रखा जाएगा. सेंगोल पर पारंपरिक कलाकृति बनाई हुई है. इसके सिर पर शिवजी के वाहन नंदी विराजमान हैं. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बताया था कि 14 अगस्त 1947 को 10:45 बजे के करीब जवाहरलाल नेहरू ने तमिलनाडु की जनता से इस सेंगोल को स्वीकार किया था. इसे इलाहबाद के एक म्यूजियम में रखा गया था. सेंगोल का संबंध चोल वंश से भी है. चोल वंश में सेंगोल को अधिकार और शक्ति का प्रतीक माना जाता था. 

पीएम मोदी ने शेयर किया था वीडियो

28 मई 2023 को होने वाले नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह को कई विपक्षी दलों ने बहिष्कार करने का ऐलान किया है. पीएम ने नए परिसर का वीडियो साझा करते हुए लिखा, 'कई लोग #MyParliamentMyPride पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त कर रहे हैं. बहुत ही भावुक वॉयसओवर के जरिये वे इस बात पर गर्व की भावना व्यक्त कर रहे हैं कि हमारे देश को एक नई संसद मिल रही है, जो लोगों की आकांक्षाओं को और अधिक उत्साह के साथ पूरा करने के लिए काम करती रहेगी'

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

पीएम मोदी ने आगे लिखा, 'कामना करता हूँ कि लोकतंत्र का यह मंदिर भारत के विकास आरेख को मजबूत करता रहे और लाखों लोगों को सशक्त बनाता रहे। #MyParliamentMyPride'