INS Arihant ballistic missile test: भारत की रणनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण पनडुब्बी आईएनएस अरिहंत (INS Arihant) ने शुक्रवार को बैलिस्टिक मिसाइल का सफल प्रक्षेपण किया. रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) ने यह जानकारी दी. मिसाइल का परीक्षण (ballistic missile test) एक पूर्व निर्धारित सीमा तक किया गया और इसने बंगाल की खाड़ी में लक्ष्य पर पूरी सटीकता के साथ निशाना साधते हुए सभी ऑपरेशन और टेक्नोलॉजिकल स्टैंडर्ड को पूरा किया. 

टिकाऊ और सुनिश्चित जवाबी क्षमता का परिचय

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खबर के मुताबिक, मंत्रालय ने कहा कि आईएनएस अरिहंत (INS Arihant) द्वारा एसएलबीएम (पनडुब्बी से बैलिस्टिक मिसाइल का प्रक्षेपण) का सफल यूजर्स ट्रेनिंग लॉन्च टीम की काबिलियत को साबित करने और एसएसबीएन प्रोग्राम (SSBN programme) के मुताबिक जरूरी है, जो भारत की परमाणु प्रतिरोधक क्षमता का एक प्रमुख तत्व है. 

‘पहले इस्तेमाल न करने’ की प्रतिबद्धता

बयान में कहा गया कि यह भारत की ‘विश्वसनीय न्यूनतम प्रतिरोधक क्षमता’ की नीति को ध्यान में रखते हुए एक मजबूत, टिकाऊ और सुनिश्चित जवाबी क्षमता है जो इसकी ‘पहले इस्तेमाल न करने’ की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है.

आईएनएस अरिहंत (INS Arihant) (SSBN 80) एक विशालकाय और एडवांस S2 सामरिक स्ट्राइक परमाणु पनडुब्बी है. यह परमाणु ऊर्जा से चलने वाली बैलिस्टिक मिसाइल पनडुब्बियों के भारत के अरिहंत कैटेगरी का प्रमुख शिप है.