आज से शुरू होगा रायसीना डायलॉग का 8वां संस्करण, चीफ गेस्ट जियॉर्जिया मेलोनी पहुंची भारत, पीएम मोदी ने की मुलाकात
रायसीना डायलॉग का 8वां संस्करण बहुत अहम माना जा रहा है क्योंकि ये ऐसे समय में हो रहा है जब भारत G20 की अध्यक्षता कर रहा है.
दिल्ली में आज से रायसीना डायलॉग का 8वां संस्करण शुरू होने जा रहा है. ये विशाल सम्मेलन 3 दिनों (2-4 मार्च) तक चलेगा. इस कॉन्फ्रेंस में 100 देश के रिप्रेजेंटेटिव शामिल होंगे. कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने के लिए मुख्य अतिथि इटली की प्रधानमंत्री जियॉर्जिया मेलोनी दिल्ली पहुंच चुकी हैं. दिल्ली के हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जियॉर्जिया मेलोनी से मुलाकात की है. इस बीच दोनों के बीच द्विपक्षीय संबंधों पर बातचीत हुई. बता दें दिल्ली में हो रहे इस सम्मेलन को बहुत अहम माना जा रहा है क्योंकि ये ऐसे समय में हो रहा है जब भारत G20 की अध्यक्षता कर रहा है. रायसीना डायलॉग के 8वां संस्करण का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 6:30 बजे करेंगे.
प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार भारत आईं मेलोनी
कॉन्फ्रेंस की चीफ गेस्ट जियॉर्जिया मेलोनी इटली की पहली महिला प्रधानमंत्री हैं और अक्टूबर 2022 में प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार भारत आई हैं. दिल्ली आने पर भारतीय अधिकारियों ने उन्हें दिल्ली एयरपोर्ट पर रिसीव किया. वहीं हैदराबाद हाउस जाने से पहले राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इटली की PM जियॉर्जिया मेलोनी का हाथ मिलाकर स्वागत किया. राष्ट्रपति भवन में इटली की प्रधानमंत्री को गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इटली की प्रधानमंत्री मेलोना राजघाट भी गईं और यहां उन्होंने महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की. राजघाट में मेलोनी को महात्मा गांधी की एक मूर्ति और किताब भेंट की गई.
क्या है रायसीना डायलॉग
रायसीना डायलॉग दुनिया के अलग-अलग देशों के खास लोगों का एक ऐसा मंच है, जहां वैश्विक हालात और चुनौतियों पर सार्थक चर्चा होती है. रायसीना हिल्स के नाम पर इसका नाम रायसीना डायलॉग रखा गया है. विदेश मंत्रालय और ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन के संयुक्त भागीदारी में इसकी शुरुआत 2016 में की गई थी. विदेश मंत्रालय का मुख्यालय भी रायसीना हिल्स पर स्थित है. इसका मुख्य उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय राजनीति और कूटनीतिक मुद्दों पर मंथन है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें