क्या आप भी शादीशुदा हैं और ज्यादा स्मार्टफोन चलाते हैं? तो खतरे में है आपका रिलेशनशिप! पढ़ें ये रिपोर्ट
Excessive Smartphone Usage: स्टडी में जानकारी दी गई है कि स्मार्टफोन का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने की वजह से भारत में विवाहित जोड़े के रिश्तों में दरार आ रही है.
Excessive Smartphone Usage: क्या आपको कभी लगा है कि ज्यादा फोन का इस्तेमाल करने से आपके शादीशुदा जीवन में खट्टास पैदा हो गई है. अगर हां, तो बिल्कुल सही लगा है. स्मार्ट डिवाइस बनाने वाली कंपनी विवो (Vivo) ने एक रिपोर्ट कंडक्ट की है और इस बात का खुलासा किया. स्टडी में जानकारी दी गई है कि स्मार्टफोन का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने की वजह से भारत में विवाहित जोड़े के रिश्तों में दरार आ रही है. कंपनी ने इस रिसर्च को नाम दिया Switch Off. साइबर मीडिया रिसर्च के साथ मिलकर "Switch Off" स्टडी को कंडक्ट किया गया. स्मार्टफोन और ह्यूमन रिलेशनशिप 2022 पर स्मार्टफोन के असर पर स्टडी को लेकर जानकारी दी गई.
67% ने मानी ज्यादा फोन इस्तेमाल करने की बात
इस स्टडी में 67 फीसदी लोगों ने स्वीकार किया कि अपने पति/पत्नी के साथ बैठे हुए भी वो लोग अपनी स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं. जबकि 89 फीसदी लोगों ने बताया कि वे जितना संभव हो सके अपने जीवनसाथी के साथ आराम से बातचीत करने में कम समय व्यतीत करते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
लोगों ने समझी क्या है समस्या?
इस रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि स्मार्टफोन उपयोगकर्ता इस बात से सहमत हैं कि इन-पर्सन एंगेजमेंट ज्यादा आराम देने वाले होते हैं और वे ऐसा करने में कम समय लगाते हैं. रिसर्च में बताया गया है कि 84 फीसदी उत्तरदाताओं ने कहा कि वो अपने पति/पत्नी के साथ समय बिताना चाहते हैं. बता दें कि लोगों ने समस्याओं का स्वीकार किया है और इसमें बदलाव लाने की कोशिश कर रहे हैं.
रिसर्च में पाया गया है कि इतना ही नहीं 88 फीसदी लोगों ने माना है कि ज्यादा से ज्यादा स्मार्टफोन के इस्तेमाल रिश्तों में दरार आ रही है. स्टडी में ये भी बताया गया कि 90 फीसदी लोग अपने जीवनसाथी के साथ सार्थक बातचीत के लिए अधिक खाली समय देना चाहेंगे.
4.7 घंटे प्रति दिन स्मार्टफोन पर बिताते हैं लोग
रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक, जिन लोगों पर सर्वे किया गया वो हर दिन औसतन 4.7 घंटे स्मार्टफोन पर बिताते हैं और ये पति और पत्नी दोनों के लिए एक समान है. इसके अलावा 73 फीसदी लोगों ने माना है कि उनके जीवनसाथी ने स्मार्टफोन पर ज्यादा समय बिताने की शिकायत दर्ज की है.
1000 लोगों पर किया गया सर्वे
बता दें कि ये सर्वे 1000 लोगों पर किया गया. ये लोग दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद, बंगलुरू, अहमदाबाद और पुणे के रहने वाले हैं. विवो इंडिया के हेड (ब्रांड स्ट्रैटेजी) योगेंद्र श्रीमुला ने कहा कि आज कल के समय में स्मार्टफोन का इस्तेमाल काफी अहम हो गया है लेकिन स्मार्टफोन का ज्यादा इस्तेमाल करने के लिए सावधानी जरूर बरतनी चाहिए. एक जिम्मेदार ब्रांड के तौर पर, हमने अपने जीवनसाथी के साथ समय बिताना कितना जरूरी है, इस मुद्दे को उठाया.
रिसर्च रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि 69 फीसदी लोग अपने स्मार्टफोन की वजह से डिस्ट्रैक्ट हो जाते हैं और वो अपने जीवनसाथी के लिए समय नहीं निकाल पाते. 68 फीसदी लोग इस बात के लिए खुद को दोषी मानते हैं. हालांकि 90 फीसदी लोगों का मानना है कि स्मार्टफोन का इस्तेमाल करके उन्हें आराम महसूस होता है.