Consumer behavior on buying groceries: ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज भले ही आज सिर चढ़कर बोल रहा हो, लेकिन जब बात ग्रोसेरी की खरीदारी की आती है तो आज भी ज्यादातर लोग अपने आस-पास के किराना स्टोर से ही खरीदारी करना चाहते हैं. यह बात लेटेस्ट सर्वे में निकलकर सामने आई है. एक्सिस माई इंडिया की नवंबर महीने के लिए जारी लेटेस्ट सर्वे (Axis My India November CSI Survey) रिपोर्ट में यह बात सामने आई कि 86 प्रतिशत लोग आज भी लोकल किराने की दुकान से ग्रोसेरी का सामान (buying groceries from local kirana) खरीदना चाहते हैं. सर्वे में 10,207 लोगों की राय शामिल की गई. इनमें 70 प्रतिशत लोग गांव से और 30 प्रतिशत लोग शहरी क्षेत्र से शामिल किए गए थे.

59% परिवारों के लिए कुल घरेलू खर्च में बढ़ोतरी हुई

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खबर के मुताबिक, नवंबर रिपोर्ट से पता चलता है कि 59% परिवारों के लिए कुल घरेलू खर्च में बढ़ोतरी हुई है जो पिछले महीने की तुलना में 1% की ग्रोथ दर्शाता है. पिछले महीने जो नेट स्कोर +49 था वह इस महीने +2 से बढ़कर +51 हो गया है. इसी प्रकार, 46% परिवारों के लिए व्यक्तिगत देखभाल और घरेलू सामान जैसी जरूरी वस्तुओं पर खर्च बढ़ गया है जो पिछले महीने से 2% की वृद्धि है.पिछले महीने जो नेट स्कोर +25 था, वह इस महीने +2 से बढ़कर +27 हो गया है. 39% परिवारों के लिए स्वास्थ्य से संबंधित वस्तुओं जैसे विटामिन, टेस्ट, स्वस्थ भोजन पर खर्च बढ़ गया है. यह पिछले महीने की तुलना में 2% बढ़ी हुई खपत को दर्शाता है. हेल्थ स्कोर जिसका निगेटिव मतलब है, स्वास्थ्य वस्तुओं पर जितना कम खर्च होगा, भावनाएं उतनी ही बेहतर होगी, उसका शुद्ध स्कोर मूल्य -23 है, जो पिछले महीने के बराबर है.

इलेक्टॉनिक्स पर खर्च 11% परिवारों के लिए बढ़ा

करीब 11 प्रतिशत परिवारों  के लिए एसी, कार और रेफ्रिजरेटर जैसे प्रोडक्ट्स पर खर्च बढ़ा है जो पिछले महीने से 2% की वृद्धि और पिछले 5 महीनों में सबसे ज्यादा की वृद्धि दर्शाता है. पिछले महीने जो नेट  स्कोर +3 था, वह इस महीने बढ़कर +4 हो गया है, जो खर्च की भावनाओं में लगातार वृद्धि को दर्शाता है.

सर्वे में कहां-कहां से शामिल हुए लोग

यह सर्वे (Axis My India November CSI Survey) 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 10207 लोगों के साथ किया गया. यह सर्वे कंप्यूटर एडेड टेलीफोनिक इंटरव्यू के जरिये किया गया था. शामिल लोगों में 26% उत्तरी भागों से संबंधित हैं जबकि 24% भारत के पूर्वी भागों से हैं. इसके अलावा 30% और 20% क्रमशः भारत के पश्चिमी और दक्षिणी भागों के थे. अपनी राय देने वालों 56% पुरुष थे, जबकि 44% महिलाएं थीं. इसमें 26 साल से लेकर 50 साल तक के लोग शामिल थे.