बीते 24 घंटों में दिल्ली में कोरोनावायरस के 84 नए मामले आए सामने, 62 मरीज हुए रिकवर, कोई मौत नहीं
देश में कोरोनावायरस के (Coronavirus) मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों ने लोगों का सिरदर्द भी बढ़ा दिया है. इसी बीच देश की राजधानी दिल्ली से कोरोना के मामलों के ताजा आंकड़े आ गए हैं. बुधवार, 22 मार्च को राजधानी दिल्ली में कोरोना के 84 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इस दौरान दिल्ली में 62 मरीज इस बीमारी से रिकवर भी हुए हैं.
देश में कोरोनावायरस के (Coronavirus) मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों ने लोगों का सिरदर्द भी बढ़ा दिया है. इसी बीच देश की राजधानी दिल्ली से कोरोना के मामलों के ताजा आंकड़े आ गए हैं. बुधवार, 22 मार्च को राजधानी दिल्ली में कोरोना के 84 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इस दौरान दिल्ली में 62 मरीज इस बीमारी से रिकवर भी हुए हैं. कोविड-19 को लेकर दिल्ली से राहत की खबर ये आई कि बीते 24 घंटों में किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है. बताते चलें कि मंगलवार को दिल्ली में कोरोना से एक मरीज की मौत हो गई थी. बुधवार को नए मामले आने के बाद दिल्ली में कोरोना के कुल एक्टिव मामलों की संख्या 292 हो गई है और संक्रमण दर 5.08 प्रतिशत हो गया है. बताते चलें कि बीते 24 घंटों में कोरोना के कुल 1653 सैंपलों की जांच हुई है.
बीते 24 घंटों में देशभर से सामने आए कोरोना के 1134 नए मामले
बताते चलें कि मंगलवार को देशभर में कोरोना वायरस के 1,134 नए मामले सामने आए. मंगलवार को दर्ज किए गए नए मामलों के बाद भारत में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,46,98,118 हो गई है. इसके अलावा कुल एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 7,026 हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार सुबह 8 बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात और महाराष्ट्र में संक्रमण से 1-1 मरीज की मौत हुई, जिसके बाद देश में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 5,30,813 हो गई. अपडेटेड आंकड़ों के मुताबिक, भारत में संक्रमण के रोजाना मामलों की दर 1.09% और साप्ताहिक दर 0.98% है.
केरल में भी कोरोनावायरस के मामलों में बढ़ोतरी
केरल में भी कोविड-19 के मामलों में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई. हालांकि, राज्य सरकार कोरोना को लेकर कोई नरमी नहीं बरतना चाहती है. लिहाजा, केरल सरकार ने सभी जिलों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है. स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने यहां जारी बयान में कहा कि कोविड-19 संक्रमितों की संख्या में मामूली बढ़ोतरी हुई है और मंगलवार को संक्रमण के 172 नए मामले सामने आए हैं. देश में बढ़ रहे कोरोनावायरस के मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार भी अलर्ट पर है.