देश की 70% आबादी इस मामले में निजी क्षेत्र के भरोसे, हर साल 6 करोड़ लोग इसलिए हो रहे गरीब
आयुष्मान भारत पहल न केवल किफायती स्वास्थ्य देखभाल मुहैया कराएगी, बल्कि रोजगार का सृजन भी करेगी और भारत के टियर-2 व टियर-3 शहरों में स्वास्थ्य देखभाल बुनियादी सुविधाओं की रचना भी करेगी.
देश के स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र में 70 वर्षों के निवेश के बावजूद करीब 70 फीसदी भारतीय आबादी को निजी क्षेत्र की ओर रुख करना पड़ता है. आयुष्मान भारत के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) इंदु भूषण ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी. प्रधानमंत्री मोदी के फ्लैगशिप स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम पर एक बहस में भाग लेते हुए उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत पहल न केवल किफायती स्वास्थ्य देखभाल मुहैया कराएगी, बल्कि रोजगार का सृजन भी करेगी और भारत के टियर-2 व टियर-3 शहरों में स्वास्थ्य देखभाल बुनियादी सुविधाओं की रचना भी करेगी.
गोवा प्रबंधन संस्थान (जीआईएम) द्वारा पणजी में आयोजित बहस में सरकार, उद्योग और शैक्षणिक समुदायों के प्रतिनिधि शामिल हुए. उन्होंने कहा, "भारत बीते 70 वर्षों से स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र में निवेश कर रहा है, लेकिन अभी भी 70 फीसदी आबादी की जरूरत निजी क्षेत्र द्वारा ही पूरी की जा रही है. इसी तरह गरीबी कम करने के लिए कई महत्वपूर्ण प्रयास किए गए हैं. स्वास्थ्य देखभाल व्यय के कारण प्रत्येक वर्ष करीब छह करोड़ लोग गरीबी में धंस जाते हैं."
स्वास्थ्य देखभाल पर कम खर्च कर रही सरकार
उन्होंने कहा कि भारत सबसे तेजी से उभरती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है, हालांकि सरकार स्वास्थ्य देखभाल पर अभी भी कम खर्च कर रही है. उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत इस विरोधाभास को हल करेगा. इंदु भूषण ने कहा, "इस महत्वकांक्षी कार्यक्रम का मकसद उन लोगों को किफायती स्वास्थ्य देखभाल पहुंचाना है, जिनको इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है. यह कार्यक्रम रोजगार पैदा करेगा और टियर-2 व टियर-3 शहरों के अस्पतालों सहित स्वास्थ्य देखभाल बुनियादी सुविधाओं की रचना करेगा." आयुष्मान भारत योजना प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आती है.
क्या है आयुष्मान भारत योजना
इस योजना को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना भी कहा जाता है. यह वास्तव में स्वास्थ्य बीमा योजना है. प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत देश के 10 करोड़ परिवारों को सालाना 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध होगा. यानी करीब 50 करोड़ लोग इस योजना का लाभ उठा सकेंगे.
(इनपुट एजेंसी से)