Ayushman Bharat Card: केंद्र सरकार देश को नागरिकों के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है. जिसमें एक स्वास्थ्य बीमा योजना ‘आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना’ भी है. इसके जरिए भारत के नागरिक अपना 5 लाख तक का इलाज फ्री में करा सकते हैं. अब तक 30 करोड़ आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं. उत्तर प्रदेश में बनाए गए सबसे ज्यादा कार्ड स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 4.83 करोड़ आयुष्मान कार्ड के साथ, उत्तर प्रदेश सबसे अधिक संख्या में आयुष्मान कार्ड बनाने वाले राज्यों की सूची में टॉप पर है. मंत्रालय के अनुसार इसके बाद मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र क्रमशः 3.78 करोड़ और 2.39 करोड़ आयुष्मान कार्ड के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं. इसके अनुसार 12 जनवरी तक की स्थिति के अनुसार 11 राज्यों में एक करोड़ से अधिक आयुष्मान कार्ड धारक हैं. हर मिनट लगभग 181 आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे मंत्रालय ने कहा कि योजना के तहत आयुष्मान कार्ड का निर्माण सबसे बुनियादी गतिविधि है और यह सुनिश्चित करने के लिए लगातार ठोस प्रयास किए जा रहे हैं कि योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थी के पास आयुष्मान कार्ड हो. उसने कहा, ‘‘लगातार प्रयासों के परिणामस्वरूप, इस योजना के तहत 30 करोड़ आयुष्मान कार्ड बनाने की उपलब्धि हासिल हो चुकी है. पिछले दो वित्तीय वर्षों के दौरान ही 16.7 करोड़ से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं. आज की तारीख में वर्ष 2023-24 के दौरान 7.5 करोड़ से ज्यादा आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं. इसका मतलब है कि हर मिनट लगभग 181 आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं.’’ आयुष्मान ऐप से मिलेगा काफी फायदा मंत्रालय ने कहा कि भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं को सभी तक पहुंचाना सुनिश्चित करने के इरादे से 15 नवंबर, 2023 को शुरू की गई विकासशील भारत संकल्प यात्रा के दौरान मौके पर मुहैया कराये जाने वाली सेवाओं में आयुष्मान कार्ड निर्माण भी शामिल है.  मंत्रालय ने कहा कि इस अभियान से जमीनी स्तर पर कार्ड निर्माण में तेजी लाने में काफी मदद मिली है. मंत्रालय ने कहा कि इस यात्रा के दौरान 2.43 करोड़ से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं. मंत्रालय ने कहा कि अंतिम लाभार्थी तक पहुंचने के लिए, एनएचए ने आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए ‘आयुष्मान ऐप’ की शुरुआत की है. 14.6 करोड़ महिलाओं ने बनवाएं आयुष्मान कार्ड मंत्रालय ने कहा कि इस एप्लिकेशन की सफलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 13 सितंबर 2023 को शुरुआत होने के बाद से इस ऐप को 52 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है. मंत्रालय ने कहा कि इसके अलावा, आज तक, महिलाओं के लिए लगभग 14.6 करोड़ आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं। मंत्रालय ने कहा, ‘‘यह योजना महिला लाभार्थियों को जारी किए गए 49 प्रतिशत आयुष्मान कार्ड के साथ स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच में क्षेत्रीय समानता और आय समानता के साथ लैंगिक समानता हासिल करने का प्रयास कर रही है. मोबाइल के जरिए हो सकता है सेल्फ रजिस्ट्रेशन अगर आप इस कार्ड को बनाने के योग्य है तो आयुष्मान कार्ड ऐप के जरिए इसके लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.इसके लिए आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा. मोबाईल नंबर दर्ज करने के बाद आपके फोन पर एक ओटीपी आएगा. उसे दर्ज करने के बाद कुछ और जरूरी डीटेल डालनी होगी. इसके लिए आपको जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे राशन कार्ड, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो पैन कार्ड या अन्य डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी. इसके अलावा आप अगर ये चेक करना चाहते हैं कि आप इस योजना का लाभ ले सकते हैं या नहीं तो आपको 14555 पर कॉल करना होगा. अगर आप कॉल के जरिए सहायता नहीं मिल पा रही है तो आप आधिकारिक वेबसाइट pmjay.gov.in साइट के जरिए भी अपनी पात्रता चेक कर सकते हैं. आयुष्मान कार्ड से क्या मिलेगा लाभ इस कार्ड के जरिए कई बीमारियों के इलाज के लिए पैसे मिलते हैं. इसमें अस्पताल में एडमिट होने के पहले और बाद में लगने वाला खर्च कवर होता है. अभी तक इस योजना का लाभ 5 करोड़ से ज्यादा लोग ले चुके हैं. इस योजना के तहत सभी लाभार्थियों को कई अस्पतालों में अधिकांश बीमारियों और उपचारों के लिए कवर किया जाता है. इस स्वास्थ्य कार्ड निशुल्क इलाज किया जाता है. इस योजना के तहत आप राज्य के सरकारी और निजी अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करा सकते हैं. यदि आप अस्पताल में भर्ती होते हैं, तो 15 दिनों तक का खर्च भारत सरकार द्वारा इस योजना के तहत कवर किया जाएगा. आयुष्मान भारत कार्ड बनवाने के लिए यहां चेक करें पात्रता. सबसे पहले आपकी सालाना आय 2.5 लाख रुपये से कम होनी चाहिए आपके परिवार में 16 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी आय सदस्य नहीं है. अगर आप एससी या एसटी वर्ग से हैं तो आप भी इस योजना के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं. अगर आपके पास स्थाई निवास नहीं है तो आप भी आयुष्मान योजना के लिए आवेदन कर यह हेल्थ कार्ड प्राप्त कर सकते हैं. आयुष्मान भारत कार्ड 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें आपको आधिकारिक वेसाइट https://pmjay.gov.in/ पर जाना होगा. यहां ABHA रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें और प्रक्रिया पूरी करने के लिए आधार कार्ड नंबर दर्ज करें. अपना ओटीपी दर्ज करें. अब, अपना नाम, आय और पैन कार्ड नंबर के साथ अपनी सामान्य जानकारी दर्ज करें. अधिकारियों से मंजूरी की प्रतीक्षा करें, उसके बाद आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करें. आयुष्मान भारत कार्ड कैसे डाउनलोड करें आधिकारिक वेबसाइट pmjay.gov.in पर जाएं. आपको अपना आधार कार्ड नंबर और ओटीपी दर्ज करना होगा. अपने आयुष्मान कार्ड की डिजिटल कॉपी चेक करें, उसके बाद उसे डाउनलोड करें. एक प्रिंट आउट रख लें और अस्पतालों में फ्री में इलाज के लिए इसका उपयोग करें.