इस काम में मिल रही 3 लाख रुपए महीना की सैलरी, कुछ लोग तो सालाना पैकेज से ही बन जा रहे करोड़पति
बेरोजगारी और छंटनी के दौर में कुछ सेक्टर ऐसे भी हैं, जो ना सिर्फ लोगों को नौकरी दे रहे हैं. बल्कि मार्केट से बेस्ट पैकेज ऑफर कर रहे हैं. साल 2024 में भारत में इंटरनेट और ई-कॉमर्स कंपनियां सबसे अधिक वेतन देने वाले सेक्टर के रूप में उभरी हैं.
बेरोजगारी और छंटनी के दौर में कुछ सेक्टर ऐसे भी हैं, जो ना सिर्फ लोगों को नौकरी दे रहे हैं. बल्कि मार्केट से बेस्ट पैकेज ऑफर कर रहे हैं. साल 2024 में भारत में इंटरनेट और ई-कॉमर्स कंपनियां सबसे अधिक वेतन देने वाले सेक्टर के रूप में उभरी हैं. इन सेक्टर्स में काम करने वाले पेशेवरों विशेष रूप से सीनियर ऑफिसर, बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज, हेल्थकेयर और एनर्जी जैसे सेक्टर्स में काफी शानदार पैकेज मिल रहे हैं. हायरिंग फर्म रैंडस्टैड इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, इंटरनेट और स्मार्टफोन के बढ़ते उपयोग के कारण इस क्षेत्र में वेतन वृद्धि के मामले में जबरदस्त उछाल देखा गया है.
मिल रही 3 लाख से अधिक की सैलरी
रिपोर्ट के मुताबिक, 15 साल से अधिक अनुभव रखने वाले सीनियर ऑफिसर्स सालाना 37 लाख रुपए तक की औसत CTC कमा रहे हैं. यह पैकेज इंटरनेट और ई-कॉमर्स सेक्टर को नौकरी तलाशने वालों के लिए सबसे आकर्षक बनाता है. इसके अलावा प्रोफेशनल सर्विसेज और बिजनेस कंसल्टिंग सेक्टर में भी सीनियर ऑफिसर्स को 36.5 लाख रुपए सालाना का औसत पैकेज मिल रहा है. इस हिसाब से देखा जाए तो तीन साल में ही व्यक्ति करोड़ों का मालिक हो जाएगा.
हेल्थकेयर सेक्टर ने मारी बाज़ी
सीनियर और मिडिल लेवल के वेतन के मामले में हेल्थकेयर सेक्टर ने बड़ी बढ़त हासिल की है. इस सेक्टर में सीनियर लेवल पर औसत CTC 43.95 लाख रुपए और मिडिल लेवल पर 28.43 लाख रुपए है. ये आंकड़े दर्शाते हैं कि हेल्थकेयर इंडस्ट्री में कुशल पेशेवरों की मांग तेजी से बढ़ रही है.
बेंगलुरु बना सबसे फेवरेट
टैलेंट और वेतन पैकेज के मामले में बेंगलुरु ने शीर्ष स्थान हासिल किया है. यहां जूनियर लेवल पर औसत सैलरी 7.2 लाख रुपए, मिडिल लेवल पर 19 लाख रुपए और सीनियर लेवल पर 36.5 लाख रुपए है. BFSI, मैन्युफैक्चरिंग, रिटेल और IT जैसे सेक्टर में बेंगलुरु टॉप पर है.
मुंबई वेतन में सबसे आगे
टियर-1 शहरों में सीनियर लेवल के वेतन के मामले में मुंबई ने 38.8 लाख रुपए के औसत पैकेज के साथ बाजी मारी है. यह नेशनल एवरेज से 12 प्रतिशत ज्यादा और पिछले साल के मुकाबले 4 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है. मिडिल लेवल पर भी मुंबई ने औसत 18.4 लाख रुपए का पैकेज देकर दूसरा स्थान हासिल किया है. रिपोर्ट बताती है कि स्मार्टफोन के प्रसार और वैकल्पिक पेमेंट मेथड्स की वजह से इंटरनेट और ई-कॉमर्स इंडस्ट्री में कुशल पेशेवरों की मांग तेजी से बढ़ी है. इससे वेतन वृद्धि और बेहतर अवसर मिलने का सिलसिला जारी है.