मोदी सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही है. भ्रष्टाचार में लिप्त इनकम टैक्स के 22 सीनियर अफसरों को सरकार ने बर्खास्त कर दिया है. उत्पीड़न, रिश्वत, जबरन वसूली और भ्रष्टाचार के आरोपों पर सरकार ने 27 अधिकारियों को घर भेजने की कार्रवाई के बाद यह कदम उठाया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने यह कार्रवाई अलग-अलग केंद्रीय जीएसटी क्षेत्रों से की है. 

केके उइके, एसआर परते, कैलाश वर्मा, केसी मंडल, एमएस डामोर, आरएस गोगिया, किशोर पटेल बर्खास्त हुए अधिकारियों में से हैं और यह सभी अधीक्षक के स्तर के पद पर तैनात थे.

 

देखें ज़ी बिजनेस लाइव टीवी

वित्त मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि भ्रष्ट अधिकारियों पर लिया गया यह फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस वादे के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह कर प्रशासन को साफ और भ्रष्टाचार मुक्त करेंगे ताकि ईमानदार कर दाताओं को परेशान ना किया जाए.