Karnataka Elections 2023: किस पार्टी को कितनी सीट? किसके पक्ष में आएंगे नतीजे? चौंकाने वाला है Zee News का अपोनियन पोल
2023 Karnataka Legislative Assembly election: चुनाव से ठीक पहले वोटर का मूड जानने के लिए ZEE NEWS ने MATRIZE के साथ एक ओपिनियन पोल किया है. इस पोल में 56 हजार लोगों की राय ली गई है. ये ओपिनियन पोल 3 मार्च से 28 मार्च के बीच किया गया है.
Zee news Matrize opinion poll: चुनावों का बिगुल बज चुका है. इस साल कई राज्यों में चुनाव होने हैं. सबसे पहले मई में कर्नाटक में वोट डाले जाएंगे. इसके लिए चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है. कर्नाटक में विधानसभा चुनाव 10 मई होगा. 13 मई को नतीजे सामने आ जाएंगे. चुनाव से ठीक पहले वोटर का मूड जानने के लिए ZEE NEWS ने MATRIZE के साथ एक ओपिनियन पोल किया है. इस पोल में 56 हजार लोगों की राय ली गई है. ये ओपिनियन पोल 3 मार्च से 28 मार्च के बीच किया गया है. खास बात ये है कि ओपनियन पोल के जो आंकड़े आए हैं, उसने सबको चौंका दिया है.
ओपनियन पोल से साफ हो जाएगी नतीजों की तस्वीर
पहले ये समझिए कि ये सिर्फ ओपनियन पोल है. आम लोगों की राय ली गई है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर +- 3% हो सकता है. Zee News स्पष्ट करता है कि ओपिनियन पोल को किसी भी प्रकार से चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश ना समझा जाए. 10 मई को कर्नाटक में नई सरकार को चुनने के लिए वोटिंग होनी है. इसके ठीक 3 दिन बाद ये पता चल जाएगा कि कर्नाटक में किसकी सरकार बन रही है. लेकिन, ज़ी न्यूज़ के ओपनियन पोल से काफी हद तक कर्नाटक के नतीजों की तस्वीर साफ हो जाएगी. आइये नजर डालते हैं कि चुनाव से पहले कर्नाटक की जनता का मूड क्या है?
किस पार्टी को कितना वोट?
BJP 38.3%
कांग्रेस 40.4%
जेडीएस 16.4%
अन्य 4.9%
किस पार्टी को कितनी सीट?
BJP 96-106
कांग्रेस 88-98
जेडीएस 23-33
अन्य 02-07
प्रधानमंत्री मोदी के कामकाज से कितने संतुष्ट ?
संतुष्ट 38%
थोड़ा संतुष्ट 41%
असंतुष्ट 21%
भारत जोड़ो यात्रा से कांग्रेस को कितना फायदा ?
बहुत ज्यादा 22%
थोड़ा फायदा 37%
फायदा नहीं 41%
चुनाव नतीजों के बाद JDS किंगमेकर बनेगी?
सहमत 30%
थोड़ा सहमत 44%
असहमत 26%
येदियुरप्पा की जगह बोम्मई को CM बनाने से BJP को फायदा होगा?
सहमत: 31%
थोड़ा सहमत: 48%
असहमत: 21%
क्या आरक्षण में बदलाव के फैसले से BJP को फायदा होगा?
- इस सवाल के जवाब में 34% लोगों ने कहा कि इस फैसले से फायदा होगा.
- 43% लोगों ने राय दी कि आरक्षण में बदलाव से BJP को थोड़ा फायदा होगा.
- 23% लोगों ने कहा कि आरक्षण में बदलाव से BJP को नुकसान होगा.
कर्नाटक मुख्यमंत्री के रूप में सबसे बेहतर कार्यकाल किसका रहा?
- 23% लोगों ने सिद्धारमैया और 23 प्रतिशत लोगों ने ही बी एस येदियुरप्पा का नाम लिया.
- बसवराज बोम्मई के कार्यकाल को 17% लोगों ने सराहा.
- वहीं 14% लोगों ने एचडी कुमारस्वामी पर मुहर लगाई.
- वहीं 23% लोगों का जवाब अन्य था.
CM के रूप में उन्हें सबसे बेहतर उम्मीदवार कौन लगता है?
कर्नाटक में लोगों ने CM के पसंदीदा उम्मीदवार के तौर पर सबसे ज्यादा पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया को पसंद किया है.
- 27% लोगों की पसंद सिद्धारमैया हैं.
- 24% लोगों ने बसवराज बोम्मई को पसंद किया.
- 8% लोगों की पसंद डी के शिवकुमार.
- 25% लोगों को अन्य उम्मीदवार पसंद है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें