नोटबंदी के बाद 30 नवंबर 2016 तक कुल कितने 2,000 रुपये और 500 रुपये के नोटों की छपाई की गई, इसकी जानकारी केंद्रीय सूचना आयोग (CIC) ने अधिकारियों से मांगी है. गुरुग्राम के सूचना के अधिकार (RTI) कार्यकर्ता हरिंदर धींगड़ा ने 9 नवंबर 2016 से 30 नवंबर 2016 के बीच रोजाना छापे गए नोटों की जानकारी मांगी थी. हालांकि पहले उनका आवेदन 1 बार खारिज हो चुका है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहले खारिज हो गया था आवेदन

धींगड़ा ने इस जानकारी के लिए आरटीआई अधिनियम के तहत 23 फरवरी 2017 को आवेदन दाखिल किया था. धींगड़ा ने बताया कि केंद्रीय लोक सूचना अधिकारी (CPIO) ने पहले आवेदन को खारिज कर दिया था. उसके बाद 16 अगस्त 2017 को दूसरी अपील दाखिल की गई. धींगड़ा ने कहा कि 30 नवंबर 2018 को सुनवाई के बाद सूचना आयुक्त सुधीर भार्गव ने 5 दिसंबर 2018 को सूचना देने के आदेश जारी किए.

 

2016 में लगी थी नोटबंदी

आदेश में कहा गया, "9 नवंबर 2016 से 30 नवंबर 2016 तक रोजाना कितने नोट छापे गए, यह कोई संवेदनशील मामला नहीं है, जिसे आरटीआई अधिनियम की धारा 8(1)(ए) के तहत छूट प्रदान की जाए, इसलिए सीपीआईओ को निर्देश दिया जाता है कि मांगी गई जानकारी मुहैया कराई जाए." साल 2016 में 8 नवंबर की आधी रात को नोटबंदी लागू करने की घोषणा की गई थी.

एजेंसी इनपुट के साथ