नया नियम: कट गया चालान तो घबराएं नहीं, सिर्फ 100 रुपए देकर ऐसे बच सकते हैं आप!
चालान कटने के 15 दिन के भीतर आपको ट्रैफिक पुलिस के संबंधित ऑफिस जाकर इस कागजों को दिखाना होगा. अगर आपके तामाम कागज दुरुस्त हैं तो ट्रैफिक पुलिस का अधिकारी आपका चालान रद्द कर देगा.
जब से नए ट्रैफिक नियम लागू हुए हैं, गाड़ी चालकों में डर का माहौल है. घर से निकलने से पहले लोग गाड़ी के कागज जांच कर निकलते हैं. लेकिन किसी वजह से आप गाड़ी के कागज घर पर ही भूल जाएं, तो घबराने की जरूरत नहीं है. सिर्फ 100 रुपये में आपका सारा चालान माफ हो सकता है.
आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस है, गाड़ी का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (आरसी) है, इंश्योरेंस है और प्रदूषण सर्टिफिकेट भी है, लेकिन घर से निकलते समय आप इन कागजों को घर पर ही भूल आए. और रास्ते में आपको ट्रैफिक पुलिस ने रोक लिया. ऐसे में ट्रैफिक पुलिस आपके कागजों की जांच करेगी, लेकिन आप कागज से घर या ऑफिस में ही भूल आए. फिर तो भारी-भरकम चालान कटना तय है.
मगर आप इस भारी-भरकम चालान को देखकर परेशान कतई न हों. चालान कटने के 15 दिन के भीतर आपको ट्रैफिक पुलिस के संबंधित ऑफिस जाकर इस कागजों को दिखाना होगा. अगर आपके तामाम कागज दुरुस्त हैं तो ट्रैफिक पुलिस का अधिकारी आपका चालान रद्द कर देगा. लेकिन यहां आपको 100 रुपये का जुर्माना अदा करना होगा, क्योंकि मौके पर आपने कागज नहीं दिखाए.
ध्यान रखें कि यह नियम तभी लागू होगा जब आपके तमाम कागज चालान कटने की तारीख तक दुरुस्त हों, उससे बाद की तारीख के कागजों को माना नहीं जाएगा और आपको चालान में तय जुर्माने का पूरा-पूरा भुगतान करना होगा.