WPI Inflation in February: खुदरा के बाद थोक महंगाई दर में आई गिरावट, फरवरी में यह 25 महीने के निचले स्तर पर रही
WPI Inflation in February: खुदरा महंगाई के बाद थोक महंगाई का आंकड़ा सामने आया है. यह घटकर 3.85 फीसदी रही. फरवरी में थोक महंगाई दर 25 महीने के निचले स्तर पर आ गई है.
WPI Inflation in February: फरवरी महीने के लिए थोक महंगाई का डेटा भी आ गया है. बीते महीने थोक महंगाई दर 3.85 फीसदी रही. जनवरी महीने में यह 4.73 फीसदी रही थी. यह 25 महीने का निचला स्तर है. इससे पहले खुदरा महंगाई का डेटा आया था. फरवरी में रीटेल इंफ्लेशन रेट 6.44 फीसदी रहा. जनवरी में यह 6.52 फीसदी रहा था. मंथली आधार पर इसमें गिरावट आई है. फरवरी में कोर इंफ्लेशन रेट 6.1 फीसदी रहा. जनवरी के महीने में भी यह 6.1 फीसदी ही रहा था.
अलग-अलग सेगमेंट में कितनी रही महंगाई
होलसेल कैटिगरी में अलग-अलग सेगमेंट की बात करें तो मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट्स कैटिगरी में इंफ्लेशन 1.94 फीसदी रहा जो जनवरी में 2.99 फीसदी था. वेजिटेबल्स में यह माइनस 21.53 फीसदी रहा जो जनवरी में माइन 26.48 फीसदी रहा था. Eggs, मीट एंड फिश के लिए थोक महंगाई दर 1.49 फीसदी रही जो जनवरी में 2.23 फीसदी रही थी. अनियन के लिए यह माइनस 40.14 फीसदी रहा जो जनवरी में माइनस 25.20 फीसदी रहा.
🔴फरवरी में होलसेल महंगाई दर 25 महीने के निचले स्तर पर
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 14, 2023
🔻WPI 4.73% से घटकर 3.85% (MoM)#WholesalePriceIndex #WPI #inflation
📺Zee Business LIVE - https://t.co/oo8WqmA60a pic.twitter.com/aRNzw7DzAj
फूड इंफ्लेशन रेट
पोटैटो के लिए इंफ्लेशन रेट माइनस 14.30 फीसदी रहा जो जनवरी में 9.78 फीसदी रहा. प्राइमरी आर्टिकल्स के लिए यह 3.28 फीसदी रहा जो जनवरी में 3.88 फीसदी रहा था. फ्यूल एंड पावर के लिए यह 14.82 फीसदी रहा जो जनवरी में 15.15 फीसदी रहा. फूड इंफ्लेशन रेट 2.76 फीसदी रहा जो जनवरी में 2.95 फीसदी रहा था.
ग्रामीण महंगाई घटी, शहरी महंगाई बढ़ी
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
रीटेल इंफ्लेशन के लिए शहरी और ग्रामीण महंगाई की बात करें तो फरवरी में ग्रामीण महंगाई दर 6.72 फीसदी रही. जनवरी में यह 6.85 फीसदी रही थी. इसमें भी कमी आई है. शहरी महंगाई दर 6.10 फीसदी रही है. जनवरी में यह 6 फीसदी रही थी. इसमें उछाल आया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:31 PM IST